The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Pitch controversy bcci message for Zaheer fleming rahane and others

'सीजन के बीच में...' IPL में पिच को लेकर सवाल उठाने वालों को BCCI की सीधी हिदायत!

IPL 2025 में CSK, KKR और LSG की तरफ से होम ग्राउंड की पिच को लेकर सवाल उठाए गए हैं. उनकी तरफ से शिकायत ये रही है कि उन्हें मनमुताबिक पिच नहीं मिली है. जिसके बाद BCCI ने सभी IPL टीम्स को हिदायत दी है.

Advertisement
Zaheer Khan, IPL 2025, IPL Pitch
जहीर खान समेत कई लोगों ने पिच पर सवाल उठाए थे (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
3 अप्रैल 2025 (Published: 08:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए हैं. साथ ही इन दिनों में कुछ बवाल भी हुए हैं. अधिकतर पिच को लेकर. CSK, KKR और LSG की तरफ से होम ग्राउंड की पिच को लेकर सवाल उठाए गए हैं. उनकी तरफ से शिकायत ये रही है कि उन्हें मनमुताबिक पिच नहीं मिली है. जिसके बाद BCCI ने सभी IPL टीम्स को हिदायत दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर में एक BCCI सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी उनकी दूसरी होम ग्राउंड वाइजैग की पिच को लेकर भी शिकायत की गई है.  जिसके बाद BCCI की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कैसी पिच तैयार हो, इसका अधिकार केवल नॉमिनेटेड बोर्ड क्यूरेटर के पास ही होगा. BCCI की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट को भी इस बात की सूचना दे दी गई है. BCCI के दिशा-निर्देशों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि फ्रैंचाइज और खिलाड़ियों को पिच की तैयारी में कोई दखल नहीं देना चाहिए. IPL के लिए BCCI ने क्यूरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे ऐसी पिचें तैयार करें जिसमें ना जरूरत से ज्यादा सीम या फिर स्पिन ना हो. 

BCCI सोर्स ने आगे बताया कि IPL मैचों की पिच को लेकर BCCI संतुष्ट नजर आ रहा है. सूत्र ने बताया,

पिचेज अबतक अच्छी रही हैं. होम टीम ऐसी पिच की मांग कर सकते हैं, जहां बॉलर्स को ज्यादा फायदा पहुंचे, लेकिन इसके लिए फ्रैंचाइज और क्यूरेटर्स के बीच में बेहतर संवाद की जरूरत है. पर ये आईपीएल IPL में एक हफ्ते के भीतर नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 'आपने मुझे नहीं चुना? अब मैं दिखाता', RCB के खिलाफ सिराज की बॉलिंग पर बोले सहवाग

सूत्र ने आगे बताया,

जहां तक लखनऊ की बात है, वहां की पिच की मूल प्रकृति थोड़ी धीमी पिच वाली है. जिसे बदलने के लिए पूरे स्क्वायर को फिर से बिछाने की जरूरत होगी. BCCI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान टिकाऊ बनाए रखने के लिए अच्छे ग्रास कवर की जरूरत है. यही नियम अन्य सभी वेन्यू पर भी लागू होता है.

बताते चलें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, KKR के कैप्टन अजिंक्य रहाणे और लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने होम एडवांटेज नहीं मिलने की बात कही थी. जिसके बाद से इसको लेकर काफी बवाल मचा था.

वीडियो: IPL 2025: LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को डांटा? तस्वीरें वायरल हो गईं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement