The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ipl 2025 final rcb vs Punjab Kings commented on Salman Khan X post on preity zinta

'फाइनल में मिलते हैं भाई...' पंजाब किंग्स ने सलमान खान की 11 साल पुरानी पोस्ट पर मौज ले ली!

IPL 2025 Final Match: सलमान खान की एक 11 साल पुरानी पोस्ट खूब वायरल हो रही है. जिस पर Punjab Kings ने जीत के बाद जवाब दिया. फैन्स, पंजाब किंग्स की इस पोस्ट को RCB पर कटाक्ष की तरह देख रहे हैं.

Advertisement
Punjab Kings commented on Salman Khan X post ipl 2025 final rcb vs preity zinta
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 11:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. साथ ही ये भी तय हो गया कि IPL 2025 के इस सीजन को एक नया चैम्पियन मिलेगा. इन सबके बीच सलमान खान की एक 11 साल पुरानी पोस्ट खूब वायरल हो रही है. जिस पर पंजाब किंग्स ने जीत के बाद जवाब दिया (IPL 2025 Final Match).

सलमान खान ने 28 मई, 2014 को अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया था, “प्रीति जिंटा की टीम जीत गई क्या?” इस पोस्ट को 1 और 2 मई की दरम्यानी रात करीब 3 बजे पंजाब किंग्स ने रीपोस्ट करते हुए लिखा,

फाइनल में मिलते हैं भाई!

फैन्स, पंजाब किंग्स की इस पोस्ट को RCB पर कटाक्ष की तरह देख रहे है. 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स को हराने के बाद RCB ने भी सलमान खान के इसी 11 साल पुरानी पोस्ट को रीपोस्ट किया था और पंजाब किंग्स की चुटकी ली थी. सलमान खान की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए RCB ने लिखा था,

सॉरी भाई, आज नहीं.

मतलब कि आज प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स नहीं जीत सकी. दावा किया जा रहा है कि RCB ने ये पोस्ट पंजाब किंग्स की टीम को चिढ़ाने के लिए किया था.

ये भी पढ़ें: 'चेजमास्टर' अय्यर ने पंजाब को फाइनल में पहुंचाने के बाद पूरा प्लान बता दिया!

मैच में क्या हुआ?

1 जून को दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन के बीच हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए MI ने 6 विकेट पर 203 रन बनाए थे. इस दौरान MI की ओर से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रन बनाए. टारगेट को चेज करते हुए PBKS ने MI को एक ओवर रहते 5 विकेट से हरा दिया. श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद चेज के लिए रणनीति का खुलासा करते हुए कहा,

सभी खिलाड़ियों को टारगेट पर नजर रखनी चाहिए, और पहली गेंद से ही इरादा दिखाना चाहिए. मुझे कुछ समय लेना पड़ा. दूसरे छोर से बल्लेबाज काफी अच्छे से स्ट्राइक कर रहे थे. मुझे पता है कि मैं जितना अधिक समय मैदान पर बिताऊंगा हूं, मैं उतना ही बेहतर होता जाऊंगा.

अय्यर ने इस मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेली. 41 बॉल्स की इनिंग में श्रेयस ने 5 चौके और 8 छक्के जड़े. अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है. 

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पटका

Advertisement