The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • shreyas iyer nehal wadhera PBKS vs MI IPL 2025 talked about chasing qualifier 2 win

'चेजमास्टर' अय्यर ने पंजाब को फाइनल में पहुंचाने के बाद पूरा प्लान बता दिया!

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में श्रेयस अय्यर ने 87 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 203 रनों का लक्ष्य चेज किया और फाइनल में जगह पक्की की. अय्यर इस चेज के किंग रहे.

Advertisement
SHREYAS IYER, pbks, ipl 2025
श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर को खिताब जिताया था. (Photo -PTI)
pic
रिया कसाना
1 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दूसरे क्वालीफायर में 1 जून को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच विकेट से हराकर IPL 2025 में फाइनल में जगह पक्की कर ली है.  इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को इस सीजन में एक नया चैम्पियन मिलेगा. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 87 रन बनाए और मैच विनर बने. 

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि उनका ध्यान केवल खुद को शांत रखने पर था. उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता, मुझे ऐसे बड़े मौके पसंद हैं. मैं हमेशा खुद से और टीम में अपने साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे तो आपको बड़े नतीजे मिलेंगे. आज इसका एक सही उदाहरण था, जहां मैं पसीना बहाने के बजाय अपनी सांसों पर अधिक ध्यान दे रहा था.

मुंबई इंडियंस की टीम 200+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी नहीं हारी है. अय्यर ने इस चेज के लिए रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने कहा,

सभी खिलाड़ियों को टारगेट पर नजर रखनी चाहिए, और पहली गेंद से ही इरादा दिखाना चाहिए. मुझे कुछ समय लेना पड़ा. दूसरे छोर से बल्लेबाज काफी अच्छे से स्ट्राइक कर रहे थे. मुझे पता है कि मैं जितना अधिक समय मैदान पर बिताऊंगा हूं, मैं उतना ही बेहतर होता जाऊंगा.  एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता. मैं  टीम के अनकैप्ड खिलाड़ियों को मैं उन्हें बस वैसे ही रहने देता हूं, मैं उनसे बहुत ज़्यादा नहीं मांगता, मुझे उनका निडर स्वभाव बहुत पसंद है. उनके पास बहुत ज़्यादा अनुभव न होने के बावजूद भी उनके पास बहुत सारे आईडिया होंगे.

यहां भी पढ़ें- सूर्या ने रचा इतिहास, डी विलियर्स का 9 साल पुराना IPL रिकॉर्ड तोड़ दिया 

अय्यर को इस मैच में युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा का साथ मिला. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पारी के बारे में कहा, 

मैं ऐसे मैचों का इंतजार करता हूं, क्वालीफायर 2 जैसे अहम मैच में ऐसी पारी खेलने के लिए उत्सुक था. ये पारी मेरे दिल के करीब होगी. मैं दो साल से MI के साथ था और मैंने उनके साथ पहले भी खेला है इसलिए मुझे पता है कि वे क्या कर सकते हैं और मैंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ चीजें उसी हिसाब से बदली हैं.

श्रेयस अय्यर हैं चेजमास्टर

नेहल ने यहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

श्रेयस बिल्कुल स्पष्ट थे कि मुझे बस गेंद को देखना चाहिए और उसी हिसाब से हिट करना चाहिए. अगर गेंद  मेरे रडार पर होगी तो मैं बस उसे हिट कर रहा था.  मुझे गेंदों को बाउंड्री में बदलने की जरूरत थी और यह अच्छा रहा. श्रेयस चेज मास्टर हैं और आज उन्होंने इसे साबित भी किया. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और मुझे उम्मीद है कि हम इस लय को आगे बढ़ाएंगे और RCB के खिलाफ भी जीतेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग को इस सत्र में एक नया चैम्पियन मिलेगा.अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है. 

वीडियो: 'ईगो अपने जेब में...', श्रेयस अय्यर पर भड़कते हुए क्या बोल गए टॉम मूडी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement