माही भाई और चेपॉक... रुतुराज-जड्डू ने CSK के कौन से राज खोल डाले?
MS Dhoni और चेपॉक का मैदान. चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के दो बड़े कारण. चेन्नई ने सोमवार, 8 अप्रैल को KKR के खिलाफ़ आसान जीत दर्ज की. इस मैच के बाद कप्तान रुतुराज और जडेजा ने धोनी और चेपॉक पर कुछ खुलासे किए.

रुतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. इस जीत में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पचासा जड़ा. जबकि रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट लिए. मैच के बाद अपनी पारी और टीम के हालात पर बात करते हुए रुतुराज बोले,
'मेरे लिए थोड़ी पुरानी यादें हैं. मेरा पहला IPL पचासा. माही भाई मैच फ़िनिश करते वक्त मेरे साथ थे. रहाणे की चोट के बाद मुझ पर अंत तक बैटिंग करने का जिम्मा था. युवाओं को कठिन हालात में नहीं डालना चाहता था. विकेट 150-160 का था.'
जडेजा की तारीफ़ में रुतुराज बोले,
'जड्डू हमेशा ही पावर प्ले के बाद स्पिन डिपार्टमेंट में मोमेंटम लेकर आते हैं. इस टीम में, किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. सभी लोग सही मूड में हैं. माही भाई और फ़्लेमिंग अभी भी फ़ैसले लेने के लिए मौजूद हैं.'
अपनी बैटिंग का ज़िक्र करते हुए रुतु बोले,
'मैं नहीं कहूंगा कि मेरी शुरुआत स्लो है, T20s में कई बार एक या दो गेंदों पर आपका एज़ लगता है. कई बार आपको थोड़े भाग्य की जरूरत होती है. वैसे ये सब एक्सपर्ट्स के बाद करने का विषय है.'
यह भी पढ़ें: धोनी से छूटा बहुत आसान कैच, फिर कप्तान रुतुराज…
प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए जडेजा ने भी मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात की. तला और चिन्ना तला का ज़िक्र करते हुए जब हर्षा भोगले ने जडेजा से उनका टाइटल पूछा, तो वह बोले,
'मेरा टाइटल अभी तक वेरिफ़ाइड नहीं हुआ है. उम्मीद है कि वो मुझे कोई टाइटल दे देंगे. इस ट्रैक पर बोलिंग करना मुझे हमेशा अच्छा लगता है. मैं उम्मीद कर रहा था कि गेंद थोड़ी फंसेगी. अगर आप सही एरिया में बोलिंग करते हैं तो मदद मिलती है.'
जडेजा ने इस पिच पर चेन्नई की सफलता का राज भी खोल दिया. वह बोले,
'विज़िटिंग टीम्स को यहां सेटल होने और प्लान करने में वक्त लगता है. आपके मुश्किल से दो-तीन दिन मिलते हैं. विज़िटिंग टीम के लिए यहां आना, खेलना और पिच को परखना थोड़ा मुश्किल होता है. हमें अपने हालात बेहतर पता हैं.'
बात मैच की करें तो चेन्नई ने टॉस जीता, पहले बोलिंग चुनी. तुषार देशपांडे ने पहली ही गेंद पर फ़िल सॉल्ट को निपटा दिया. कोलकाता इस झटके से उबर नहीं पाई. उनके विकेट्स लगातार अंतराल में गिरे. अंत में टीम बीस ओवर्स में 137 रन ही बना पाई. चेन्नई के लिए जडेजा और देशपांडे ने तीन-तीन विकेट निकाले. जबकि कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा, 34 रन की पारी खेली.
जवाब में चेन्नई ने बेहद आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 67 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 28 और डैरिल मिचल ने 25 रन बनाए. रचिन रविंद्र 15 रन बनाकर वापस लौटे. चेन्नई ने तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया.
वीडियो: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को मैच जिता हार्दिक पंड्या के लिए बोले...!