धोनी से छूटा बहुत आसान कैच, फिर कप्तान रुतुराज...
MS Dhoni. विकेट के पीछे कमाल के लिए मशहूर हैं. तला धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर कई असाधारण कैच लपके हैं. लेकिन सोमवार, 8 अप्रैल को KKR के खिलाफ़ उनसे एक बड़ी ग़लती हो गई.

महेंद्र सिंह धोनी ने कैच गिराया. जी हां, धोनी ने CSKvsKKR मैच में आंद्रे रसल का बेहद आसान कैच टपका दिया. हालांकि उन्हें इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, चेपॉक की मुश्किल पिच पर रसल कुछ खास कर नहीं पाए. बात 18वें ओवर की चौथी गेंद की है. मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने बॉल की पेस में थोड़ा चेंज़ किया. गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर पड़ी और बाहर की ओर ही निकलने लगी. रसल ने इस मिड ऑफ़ के ऊपर से उड़ाना चाहा, लेकिन नाकाम रहे. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बेहद आराम से धोनी की ओर गई. लेकिन धोनी कैच पकड़ नहीं पाए.
रसल इस वक्त पांच रन ही बना पाए थे. कैच गिरा तो चेपॉक में बैठी जनता एकदम शांत हो गई. कैमरा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की ओर घूमा. बाउंड्री पर फ़ील्डिंग कर रहे रुतुराज को ये देख यकीन ना हुआ. हालांकि, रसल इसका फायदा नहीं उठा सके. वह अपने स्कोर में सिर्फ़ पांच रन ही और जोड़ पाए. तुषार देशपांडे ने उनका विकेट झटका.
इससे पहले रुतुराज ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. उन्होंने मुकेश चौधरी, दीपक चाहर की जगह मुस्तफ़िज़ुर रहमान और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया. जबकि समीर रिज़वी ने भी टीम में वापसी की. चेन्नई के बोलर्स ने बैटिंग के लिए मुश्किल पिच का पूरा फायदा उठाया. रविंद्र जडेजा की अगुवाई में उन्होंने KKR को 137 रन पर ही रोक लिया. जडेजा ने सिर्फ़ 18 रन देकर तीन विकेट ले लिए. जबकि तुषार के नाम भी तीन विकेट रहे. मुस्तफ़िज़ुर ने दो विकेट निकाले. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन का योगदान दिया. जबकि सुनील नरेन ने 27 और रघुवंशी ने 24 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: कैप्टन हार्दिक की 'हर' इच्छा पूरी करने को तैयार हैं रोहित शर्मा!
जवाब में चेन्नई ने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. डैरिल मिचल ने 25 और शिवम दुबे ने 28 रन का योगदान दिया. यह इस सीजन चेन्नई की तीसरी जीत थी. चेन्नई का अगला मैच संडे 14 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ़ होना है. जबकि KKR की ये सीजन की पहली हार थी. इससे पहले इन्होंने लगातार तीन मैच अपने नाम किए. टीम अगले मैच में संडे 14 अप्रैल को लखनऊ का सामना करेगी.
IPL Table की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स चार मैच में चार जीत के साथ टॉप पर है. जबकि चार मैच में तीन जीत के साथ KKR नंबर दो पर. इनके बाद लखनऊ, CSK और हैदराबाद का नंबर आता है.
वीडियो: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को मैच जिता हार्दिक पंड्या के लिए बोले...!