चार सौ करोड़... गोयनका-राहुल विवाद पर विरेंदर सहवाग की दो टूक!
Sanjiv Goenka हाल ही में अपने कप्तान KL Rahul से भिड़ गए थे. इस भिड़ंत की चर्चा चारों ओर है. तमाम फ़ैन्स के बाद अब विरेंदर सहवाग ने भी इस पर कॉमेंट किया है. सहवाग चाहते हैं कि मालिक प्लेयर्स को बस मोटिवेट करें.

संजीव गोयनका बनाम केएल राहुल. IPL2024 में ऐसा कुछ होगा, इसकी कल्पना नहीं की गई थी. लेकिन अब ये हो चुका है. हैदराबाद के खिलाफ़ मिली हार के बाद गोयनका ने मैदान में ही राहुल को सुना दिया. और इसके बाद से ही लोग गोयनका को खूब सुना रहे हैं. राहुल को जमकर डिफेंड किया जा रहा है. गोयनका को सुनाने वालों में अब पूर्व भारतीय ओपनर विरेंदर सहवाग भी शामिल हो गए हैं.
क्रिकबज़ से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि मालिकों को क्रिकेटर्स से तभी बात करनी चाहिए, जब उनके पास कहने को कुछ पॉजिटिव या मोटिवेशनल हो. बाक़ी चीजें उन्हें कैप्टन और सपोर्ट स्टाफ़ के भरोसे छोड़ देनी चाहिए. सहवाग बोले,
'मालिक का रोल इतना ही होना चाहिए, कि जब वह ड्रेसिंग रूम या प्रेस मीट के दौरान प्लेयर्स से मिलें, सिर्फ़ मोटिवेट करने वाली बातें करें. लेकिन अगर मालिक आता है और कहता है- क्या चल रहा है. क्या समस्या है.
या फिर वह मैनेजमेंट के किसी व्यक्ति को पकड़कर किसी खास प्लेयर के बारे में सवाल उठाना शुरू कर देता है... तो ठीक नहीं है. देखिए, कोच और कप्तान टीम को चलाते हैं. इसलिए इन मालिकों के लिए बेहतर होगा कि वह प्लेयर्स से ना उलझें और ना ही गुस्सा करें.'
तीन सीजन पंजाब किंग्स के मेंटॉर रहे सहवाग ने गोयनका को खूब लताड़ा. उन्होंने कहा कि टीम कैसा भी खेले, मालिकों को तो प्रॉफ़िट होता ही है. सहवाग बोले,
'ये सारे बिजनेसमैन हैं. उन्हें बस प्रॉफ़िट और लॉस समझ आता है. लेकिन यहां, कोई नुकसान नहीं है. फिर क्या समस्या है? आप चार सौ करोड़ का प्रॉफ़िट कमाल रहे हैं. मतलब, यह ऐसा बिज़नेस है जहां आपको कुछ भी नहीं करना होता है. आपके पास इसकी देखभाल करने वाले लोग हैं. और यहां चाहे जो हो, आपको प्रॉफ़िट मिल ही रहा है. इसलिए आपका काम बस प्लेयर्स को मोटिवेट करना होना चाहिए.
कुछ और करने पर होता क्या है कि प्लेयर सोचता है कि IPL में बाक़ी फ़्रैंचाइज़ भी हैं, अगर मैं यहां से निकलूंगा, तो कोई और मुझे खरीद लेगी. और अगर आप एक प्लेयर खो देते हैं, तो आपके जीतने के मौके शून्य हो जाते हैं. जब मैंने पंजाब छोड़ा, वो पांचवें नंबर पर थे. वो किसी और सीजन में नंबर पांच नहीं आए.'
ये भी पढ़ें- (विराट को आउट करने के बाद इशांत मजे ले रहे थे, फिर कोहली ने जो किया, फैन्स का दिन बना देगा!)
गोयनका की डांट के बाद ख़बरें आई थीं कि राहुल अब इस सीजन लखनऊ की कप्तानी नहीं करेंगे. कहा तो ये भी गया कि राहुल IPL2024 के बाद लखनऊ से अलग भी हो जाएंगे. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस ख़बर नहीं आई है. LSG ने ये जरूर पक्का कर दिया है कि राहुल के कप्तानी छोड़ने की ख़बरों में सच्चाई नहीं है. वह इस सीजन टीम के कप्तान बने रहेंगे.
वीडियो: कोलकाता से हार के बाद हार्दिक पंड्या किन लोगों पर भड़क गए?