कैप्टन हार्दिक की 'हर' इच्छा पूरी करने को तैयार हैं रोहित शर्मा!
Rohit Sharma की कप्तानी के बिना सालों बाद मुंबई ने कोई IPL मैच जीता. उन्होंने IPL2024 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. इस जीत के बाद रोहित ने बताया कि वह कैप्टन और कोच की इच्छा पूरी करने के लिए तैयार हैं.

रोहित शर्मा. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान. जबसे हार्दिक को इनकी जगह कप्तानी मिली है, तरह-तरह की बातें हो रही हैं. लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ऐसी बातें शांत हो जानी हैं. वीडियो IPL2024 में मुंबई की पहली जीत के बाद का है. मुंबई ने वानखेडे स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया. रोहित इस मैच में मुंबई के टॉप परफ़ॉर्मर रहे. उन्होंने सिर्फ़ 27 गेंदों पर 49 रन कूटे.
उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने कमाल का स्कोर खड़ा किया. और फिर दिल्ली को मात दी. मैच के बाद मुंबई ने रोहित को एक मेडल दिया. और फिर रोहित ने एक स्पीच दी. रोहित बोले,
'यह कुछ ऐसा है जिसकी बात लंबे वक्त से हो रही है. कुछ ऐसा जो बैटिंग कोच पोलार्ड, मार्क बाउचर और कप्तान हार्दिक पंड्या चाहते हैं. इसलिए ये होते देखना कमाल है और उम्मीद है कि यह लंबे वक्त तक जारी रहेगा.'
रोहित ने इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड बना लिए. अब वह विराट कोहली के बाद, दिल्ली के खिलाफ़ हजार से ज्यादा रन मारने वाले दूसरे प्लेयर हैं. जबकि वह एक फ़्रैंचाइज़ के खिलाफ़ ऐसा करने वाले सिर्फ़ तीसरे बैटर भी हैं. विराट के अलावा इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं.
साथ ही रोहित अब IPL में सौ से ज्यादा कैच लेने वाले चौथे प्लेयर भी बने. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा कैच हैं. कोहली ने कुल 110 कैच पकड़े हैं. जबकि सुरेश रैना के नाम 109 और पोलार्ड के नाम 103 कैच हैं. बात दिल्ली बनाम मुंबई मैच की करें, तो मुंबई ने बढ़िया शुरुआत की. रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 80 रन जोड़ डाले.
यह भी पढ़ें: तला धोनी की टीम पर बड़ा आरोप, KKR फ़ैन्स के साथ चेन्नई में बहुत ग़लत हुआ!
सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित अक्षर पटेल का शिकार बने. जबकि सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. तिलक वर्मा भी छह रन ही बना पाए. ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. लेकिन असली तूफ़ान तो डेथ ओवर्स में आया. टिम डेविड और रोमारियो शेफ़र्ड ने दिल्ली के बोलर्स को कूट डाला. डेविड ने 21 गेंदों पर 45 रन बनाए. तो शेफ़र्ड ने 10 गेंदों पर 39 रन उड़ा डाले. इन्होंने अनरिख नॉर्क्या द्वारा फेंके गए आखिरी ओर में 32 रन बना डाले. मुंबई ने पांच विकेट खोकर 234 रन बनाए.
जवाब में दिल्ली की शुरुआत ठीक नहीं हुई. डेविड वॉर्नर 22 के टोटल पर ही आउट हो गए. लेकिन पृथ्वी शॉ ने मुंबई के बोलर्स को सही से कूटा. उन्होंने 40 गेंदों पर 66 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 31 गेंदों पर 41 रन का योगदान दिया. और फिर ट्रिस्टन स्टब्स ने चेज़ संभाली. उन्होंने सिर्फ़ 25 गेंदों पर 71 रन बनाए. इसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे. हालांकि उन्हें दूसरे एंड से कोई सहयोग नहीं मिला. स्टब्स नाबाद लौटे.
वीडियो: हार्दिक पंड्या बोले, मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में 'ऑल इज वेल'