अगर प्लेयर्स... इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर क्लियर है जय शाह की सोच
IPL Impact Player नियम पर बहुत बवाल चल रहा है. तमाम प्लेयर्स इससे नाखुशी जता चुके हैं. और अब BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस विवादित नियम पर कुछ कहा है. शाह ने साफ कहा कि अगर प्लेयर्स चाहेंगे तो...

इम्पैक्ट प्लेयर. IPL2024 में सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार हुआ नियम. रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत समेत कई क्रिकेटर्स इसके खिलाफ़ बोल चुके हैं. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस पर कॉमेंट कर चुके हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस नियम से नुकसान हो रहा है. टीम्स और प्लेयर्स को इससे बहुत दिक्कत हो रही है. बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने भी इस पर कॉमेंट किया है. उनका मानना है कि इससे नुकसान कम फायदे ज्यादा हैं.
जय शाह के मुताबिक यह 'टेस्ट केस' था, लेकिन इससे दो भारतीय प्लेयर्स को खेलने के मौके मिल रहे हैं. PTI के मुताबिक शाह ने कहा,
'इम्पैक्ट प्लेयर का नियम एक टेस्ट केस के रूप में आया था. उजला पक्ष देखेंगे तो इससे दो भारतीय प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलता है. क्या ये महत्वपूर्ण नहीं है कि दो भारतीय प्लेयर्स को मौका मिल रहा है? गेम भी ज्यादा कंपटिटिव हो रहा है.'
हालांकि शाह ने ये भी कहा कि अगर प्लेयर्स को नहीं पसंद, तो ये नियम हटाया भी जा सकता है. वह बोले,
'लेकिन इसके बावजूद, अगर प्लेयर्स को लगता है कि ये ठीक नहीं है, तो हम इस पर बात करेंगे. हालांकि, अभी तक किसी ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है. IPL और वर्ल्ड कप के बाद हम एक मीटिंग और फिर फैसला करेंगे. वर्ल्ड कप के बाद, हम प्लेयर्स, फ़्रैंचाइज़ और ब्रॉडकास्टर्स से बात करके भविष्य पर फैसला लेंगे. यह एक परमानेंट रूल नहीं है.'
यह भी पढ़ें: धोनी को चोट... CSK हेड कोच ने माही पर सब सच बता दिया!
जय शाह ने इसी बातचीत में ये भी कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने का फैसला उनका नहीं था. शाह ने कहा कि यह फैसला आगरकर ने लिया. उन्होंने बस इसे इस फैसले को लागू किया. शाह बोले,
'यह फैसला अजित आगरकर का था. उन दो प्लेयर्स के बारे में भी, जिन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेली. उन्हें ड्रॉप करने का फैसला सिर्फ़ आगरकर का था. मेरा रोल बस इसे लागू करने का था. और हमारे पास उनकी जगह संजू जैसे नए प्लेयर्स हैं. कोई भी प्लेयर अनिवार्य नहीं है. मैंने बाहर गए प्लेयर्स से बात की थी. मीडिया ने रिपोर्ट्स भी छापी थी.'
जय शाह ने तमाम मुद्दों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि BCCI ने इसका होस्ट बदलने के लिए बात की है. उन्होंने कहा,
'हमने इस बारे में ICC से बात की है. वो वेन्यू बदलने पर विचार करेंगे.'
बता दें कि भारत लगातार दो बार WTC के फ़ाइनल में हार चुका है. और दोनों ही बार ये फ़ाइनल इंग्लैंड में खेला गया था. भारत को 2021 में न्यूज़ीलैंड ने आठ विकेट से हराया था. जबकि 2023 में वो ऑस्ट्रेलिया से हारे. मौजूदा सीजन में भारत WTC रैंकिंग्स में टॉप पर है. उनके नाम 74 पॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के नाम 90 पॉइंट्स हैं. भारत परसेंटाइल के हिसाब से ऊपर है. भारत ने ये पॉइंट्स 68.52, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 62.50 के हिसाब से बनाए हैं.
वीडियो: हार्दिक पंड्या को जब बू किया गया, रोहित शर्मा ऐसे रोक सकते थे!