The Lallantop
Advertisement

धोनी को चोट... CSK हेड कोच ने माही पर सब सच बता दिया!

MS Dhoni Injured हैं. ऐसी बातें ठीकठाक वक्त से चल रही थीं. लोगों का दावा था कि धोनी चोट के चलते ही देरी से बैटिंग करने आ रहे हैं. अब CSK कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने ऐसी अफवाहों को खारिज किया है.

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni की चोट पर बहुत सारी बातें हो रही थीं (PTI)
pic
सूरज पांडेय
9 मई 2024 (Published: 01:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हैं? इस बड़े सवाल का जवाब मिल गया है. गुजरात के खिलाफ़ होने वाले IPL2024 मैच से पहले CSK के हेड कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने धोनी की चोट पर जवाब दिया है. वह बोले,

'हम उनका वर्कलोड मैनेज कर रहे हैं. यह रिस्की है और हमने सीजन की शुरुआत में ही थोड़ी सी मसल इंज़री के साथ देखा था. अगर वह बहुत देर बैटिंग करेंगे तो उन्हें खोने का रिस्क होगा. इसलिए हम बैलेंस खोजने की कोशिश कर रहे हैं. जहां वह सिर्फ़ छक्के या चौके मारकर मैच पर प्रभाव डाल सकें. ये काम उन्होंने अभी तक बहुत अच्छे से किया है. वह अगर टूर्नामेंट के बेस्ट नहीं हैं, तो बेस्ट में से एक तो हैं ही.'

फ़्लेमिंग ने चोट की बात खारिज कर दी. इसके साथ ही ऐसी अफवाहें भी खत्म हो जाएंगी. हालांकि फ़्लेमिंग ने ये भी कहा कि धोनी को ऐसी परिस्थिति में बैटिंग के लिए नहीं भेजा जाएगा, जहां उन्हें विकेट पर बहुत देर तक रुकना पड़े. फ़्लेमिंग बोले,

'सिर्फ़ इसलिए टीम पर उनके प्रभाव को हल्के में मत लीजिए कि वह नंबर नौ पर बैटिंग करने आते हैं. बात टाइमिंग की है. हमें पता है कि वह हमें क्या दे सकते हैं और हम उसका पूरा फायदा उठाएंगे. लेकिन हम इस हद तक नहीं जाना चाहते कि उन्हें खो दें. बैलेंस जरूरी है. हमने पहले ही कहा था जब उन्होंने बीते साल घुटने की चोट से वापसी की थी. ये उनके लिए मुश्किल वक्त था.

इस साल उनका वर्कलोड मैनेज होना ही था. अब, हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि हमारे पास एक अच्छा बैकअप विकेट कीपर है. लेकिन वह धोनी नहीं है और हम धोनी को फ़ील्ड पर रखना चाहते हैं. वो वहां रहकर वही करें जिसमें बेस्ट हैं, जैसे आखिरी दो, तीन या चार ओवर्स में बैटिंग और फिर कीपिंग करते हुए नए कप्तान को सुझाव देते रहना.'

यह भी पढ़ें: मेरे लिए स्ट्राइक रेट... पंजाब के बोलर्स को जमकर कूटने वाले कोहली ने अब क्या कहा?

फ़्लेमिंग से जब जोर देकर धोनी की चोट पर सवाल हुआ, तो वह बोले,

'मैं आपको पहले बोल चुका हूं कि बहुत वक्त पहले हुई छोटी से मसल इंजरी के अलावा और कुछ नहीं है. लेकिन इसकी ख़बर अब आई. हां, वह भाग सकते हैं. लेकिन वह बहुत लंबे वक्त तक बैटिंग नहीं करेंगे. कीपिंग ठीक है. वह अपनी मूवमेंट बहुत संभलकर कर रहे हैं.

जिससे वह अपने हैंड-आई कॉम्बिनेशन को बरक़रार रख पाएं. उनकी स्पीड भी अच्छी है, इसलिए कोई समस्या नहीं है. हम बस उनकी रक्षा कर रहे हैं. पांच, छह ओवर बैटिंग करें. हम उनका प्रयोग एक खास रोल के लिए कर रहे हैं.'

बता दें कि पंजाब के खिलाफ़ बीते मैच में धोनी नंबर नौ पर आए थे. जिसके बाद बहुत बवाल हुआ था. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि इससे बेहतर होगा कि धोनी खेलें ही ना. वह स्टार स्पोर्ट्स पर बोले थे,

'MS धोनी अगर नंबर नौ पर बैटिंग करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. उनकी जगह एक पेस बोलर ले लीजिए, बेहतर होगा. वह फैसला लेने वाले व्यक्ति हैं और बैटिंग के लिए ना आकर उन्होंने अपनी टीम को निराश किया है.'

चेन्नई वाले 10 मई, शुक्रवार को गुजरात का सामना करेंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीम्स के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. गुजरात पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. जबकि चेन्नई वाले नंबर चार पर हैं.

वीडियो: हार्दिक पंड्या को जब बू किया गया, रोहित शर्मा ऐसे रोक सकते थे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement