The Lallantop
Advertisement

सूर्या रन नहीं बनाते, वह बोलर्स को... SKY की तारीफ़ में गज़ब बोले हार्दिक

Surya Kumar Yadav ने कमाल की सेंचुरी मारी. उन्होंने हैदराबाद के बोलर्स को जमकर धुना. मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सूर्या की तारीफ़ में बहुत सही बात बोली.

Advertisement
Surya Kumar Yadav, Hardik Pandya
सूर्या की खूब तारीफ़ कर रहे थे हार्दिक पंड्या (PTI)
6 मई 2024
Updated: 6 मई 2024 01:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या की टीम ने बढ़िया क्रिकेट खेली. बहुत दिनों के बाद ही सही, लेकिन मुंबई वाले वैसे ही खेलते दिखे, जैसे उन्हें लोग देखना चाहते हैं. वानखेडे में उन्होंने बहुत आसानी के साथ हैदराबाद को मात दी. सात विकेट से मिली इस जीत के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या से प्ले ऑफ़ में पहुंचने से जुड़ा सवाल हुआ.

जवाब में वह बोले,

‘मुझे वहां तक जाने के लिए गणितीय हालातों का नहीं पता, लेकिन आज टीम जैसा खेली उससे खुश हूं. हमने शायद 15-20 रन एक्स्ट्रा दे दिए लेकिन बैटिंग कमाल की रही.’

हार्दिक ने इस मैच में कमाल की बोलिंग की. उन्होंने अपने चार ओवर्स में 31 रन देकर तीन विकेट निकाले. हार्दिक ने नितीश कुमार रेड्डी, शहबाज़ अहमद और मार्को येनसन को आउट किया. अपनी बोलिंग पर उन्होंने कहा,

‘मेरी बोलिंग में, मुझे जो ठीक लगता है वही करता हूं. मैं अच्छे एरियाज़ में बोलिंग करना और फिर उनके रिज़ल्ट्स देखना पसंद करता हूं. आज ये काम आया.’

यह भी पढ़ें: 'एलियन' कुमार यादव ने सेंचुरी मार बता दिया, कैसे करते हैं ऐसी बैटिंग!

इस मैच में मुंबई के लिए पीयूष चावला ने तीन अहम विकेट निकाले. उन्होंने ट्रेविस हेड, हेनरिख क्लासेन और अब्दुल समद को आउट किया. पीयूष का ज़िक्र करते हुए हार्दिक बोले,

‘पीयूष ने जो विकेट्स लिए, वो बंदे कभी भी गेम हमसे छीन सकते थे. उन्होंने पहले बोला था कि जिधर से बाउंड्री लंबी होगी, उधर से बोलिंग करूंगा. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. उन्हें एडजस्ट करना पड़ा. T20 में बदलावों से ज्यादा जरूरी निरंतरता है. जो आज पीयूष ने दिखाई. और उन्हें सफलता मिली.’

बैटर सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कमाल की सेंचुरी मारी. उन्होंने 51 गेंदों पर 102 रन मारे. सूर्या की तारीफ़ में हार्दिक ने कहा,

‘सूर्या अविश्वसनीय थे. उनके द्वारा रन बनाने से ज्यादा सही चीज ये होती है कि वो बोलर्स पर बहुत ज्यादा प्रेशर डालते हैं और इससे दूसरे बल्लेबाजों को भी लूज़ गेंदें मिल जाती हैं. वह आपको तोड़ देते हैं. वह पहले से बेहतर हुए हैं. खुशनसीब हूं कि सूर्या मेरी टीम में हैं. उम्मीद है कि वह और भी ऐसी कई पारियां खेलेंगे.’

सूर्या की ये मुंबई के लिए दूसरी IPL सेंचुरी थी. इस फ़्रैंचाइज़ के लिए उनसे ज्यादा सेंचुरी किसी ने नहीं मारी है. रोहित शर्मा के नाम भी इतने ही शतक हैं. जबकि सचिन तेंडुलकर, सनथ जयसूर्या, लेंडल सिमंस और कैमरन ग्रीन के नाम इस फ़्रैंचाइज़ के लिए एक-एक शतक है.

पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने बीस ओवर्स में आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने तीन विकेट खोकर 17.2 ओवर्स में ही मैच अपने नाम कर लिया. यह टीम की इस सीजन चौथी जीत थी.

वीडियो: विरेंदर सहवाग ने मुंबई के मालिकों से की हार्दिक और सपोर्ट स्टाफ़ पर कड़ा एक्शन लेने की अपील

thumbnail

Advertisement

Advertisement