दी लल्लनटॉप की टीम उत्तर प्रदेश के कैसरगंज पहुंची. जहां इस बार बीजेपी नेबृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. करण भूषण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवारबनाया गया है.जो बृजभूषण शरण के बेटे हैं. जिले के स्कूल में हमने बात की कुछबच्चों से और उनकी लाइफस्टाइल, शिक्षा, पसंद पर बात की. इस मजेदार बातचीत में क्या- क्या सामने आया? जानने के लिए देखें वीडियो.