The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Hardik pandya hooting Kevin pietersen rohit sharma mi vs gt

हूटिंग को लेकर पीटरसन ने जो कहा, हार्दिक पांड्या को और बुरा ना लग जाए!

IPL 2024 में MI vs GT मैच में फैन्स जहां Rohit Sharma के लिए लगातार चीयर करते रहे. वहीं, Hardik Pandya के खिलाफ जमकर हूटिंग हुई.

Advertisement
Hardik Pandya, IPL 2024, Rohit Sharma
गुजरात के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या के खिलाफ फैन्स ने की जमकर हूटिंग (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
25 मार्च 2024 (Updated: 25 मार्च 2024, 10:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में 24 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच गजब का मैच हुआ. बेहद रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने छह रन से जीत हासिल की. लेकिन इस मैच में हार जीत से ज्यादा चर्चा हुई दो प्लेयर्स की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya). रोहित के लिए फैन्स जहां लगातार चीयर करते रहे. वहीं, हार्दिक पांड्या को टारगेट. हार्दिक के खिलाफ इतनी ज्यादा हूटिंग हुई कि इसे देखकर कॉमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी हैरान रह गए.

दरअसल, मुंबई इंडियंस के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के लिए उतरे, तभी फैन्स ने उनके खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी. फैन्स इस दौरान 'रोहित-रोहित' के नारे भी लगाते नजर आए. वहीं पूरे मैच के दौरान हार्दिक के खिलाफ हूटिंग होती रही. इसको लेकर पीटरसन ने कहा,

“मुझे नहीं पता आखिरी बार कब किसी भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ भारत में ही इस तरह से हूटिंग हुई थी. मैंने कभी नहीं देखा कि किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ ऐसा बुरा बर्ताव हुआ हो, जैसा अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या के साथ हो रहा है. यह एक दुर्लभ घटना है.”

पीटरसन ने आगे कहा,

“हार्दिक पांड्या मुंबई के कप्तान हैं. लेकिन जब भी वो फील्डिंग के लिए दौड़ रहे है या बॉलिंग के लिए जा रहा है, तो फैन्स उसके खिलाफ जमकर हूटिंग कर रहे हैं. मैंने भारत में ऐसा पहले किसी खिलाड़ी के साथ होते नहीं देखा है.”

हार्दिक को कप्तानी मिलने से नाराज फैन्स!

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने 15 दिसंबर को रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की घोषणा की थी. मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था.  रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार IPL की ट्रॉफी जीत चुकी है. वो 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे और उन्होंने 10 सीजन तक टीम की कप्तानी की. और यही फैन्स की नाराजगी की असली वजह रही.

मैच में क्या हुआ?

मैच के बारे में बात करें तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 168 रन बनाए. साई सुदर्शन के 45 और कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली. राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए. मुंबई के लिए बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए.  

जवाब में, मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने पहले नमन धीर और फिर डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर टीम के लिए तेजी से रन जोड़े. रोहित 43 रन की पारी खेल आउट हो गए. जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रन बनाए. इसके बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर्स में नौ विकेट खोकर कुल 162 रन ही बना पाई. 

वीडियो: धोनी ने कप्तानी छोड़ी, लेकिन अभी और दर्द देने वाले है!

Advertisement

Advertisement

()