The Lallantop
Advertisement

रिंकू को इस मैच ने सिखाया, आखिरी तक टिके रहना है, जिताकर लौटना है!

पिछले IPL का ये सबक 5 छक्कों और जीत की शक्ल में सामने आया.

Advertisement
Rinku Singh, IPL 2022, LSG vs KKR
रिंकू सिंह सुपरस्टार बनते-बनते रह गए थे (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
10 अप्रैल 2023 (Updated: 10 अप्रैल 2023, 11:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का कीवर्ड इस वक्त इंटरनेट तोड़ रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मारे उनके 5 छक्कों को लोग खोजकर देख रहे हैं. खोजे क्यों ना, काम भी तगड़ा था. आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू को स्ट्राइक दी. अब 5 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे. रिंकू ने फिर पांच गेंद में पांच छक्के मार दिए. देखने वाले देखते रह गए. रिंकू ने इतिहास ही रच दिया था. रातों रात स्टार बन गए. 

हालांकि पिछले साल भी एक ऐसा मौका आया था, जब रिंकू सिंह स्टार बनते-बनते रह गए थे. उस बार सामने टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स की थी, जिसके जबड़े से रिंकू ने लगभग जीत छीन ली थी. तो आइये आज आपको उस मैच के बारे में बताते हैं.

#रिंकू ने मचाया था धमाल

तारीख 18, मई 2022. मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जा रहा था. प्लेऑफ की बची हुई उम्मीदों को कायम रखने के लिए कोलकाता को ये मैच हर हाल में जीतना ही था. टॉस लखनऊ ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. और इसके बाद केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने कोहराम मचा दिया. खासकर डी कॉक ने इस मैच में IPL इतिहास की सबसे बेहतरीन इनिंग्स में से एक खेली. 20 ओवर खत्म होने के बाद लखनऊ का स्कोर था 210 रन. वो भी बिना विकेट खोए. डी कॉक ने 70 गेंद पर 140 रन कूटे. जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे. वहीं कप्तान राहुल ने 51 गेंद पर 68 रन बनाए. 

टारगेट जितना बड़ा था, कोलकाता की शुरुआत उतनी ही खराब रही. नौ रन तक कोलकाता के दोनों ओपनर आउट हो गए. अब उम्मीद की सबसे बड़ी किरण थे टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसल. लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए. 150 रन तक पहुंचते-पहुंचते KKR के 6 विकेट आउट हो चुके थे. वहीं 16.4 ओवर भी खत्म हो चुके थे. यानी आखिरी 20 गेंद पर टीम को जीत के लिए 61 रन बनाने थे. पर तब तक मैदान पर रिंकू सिंह आ चुके थे. धुआंधार बैटिंग शुरू की. उनका साथ दिया सुनील नरेन ने. 

आखिरी ओवर में KKR को 21 रन की जरूरत थी. बोलिंग करने आए मार्कस स्टॉयनिस. स्ट्राइक पर थे रिंकू सिंह. पहली तीन गेंद पर रिंकू ने 2 छक्के और एक चौका जड़ दिया. अब बचे 3 गेंद पर महज़ 5 रन. अगली गेंद पर रिंकू ने 2 रन भाग लिया. यानी मैच कोलकाता के पक्ष में आ गया था. लेकिन अगली गेंद पर रिंकू आउट हो गए. एविन लुईस ने उनका शानदार कैच लपक लिया. 

और रिंकू का जाना टीम पर भारी पड़ा. अगली ही गेंद पर उमेश यादव बोल्ड हो गए और KKR 1 रन से इस मैच को हार गई. रिंकू 15 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि इस बेहतरीन कोशिश के बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. जिसके बाद रिंकू की रोते हुए फोटो वायरल हुई थी.

हालांकि इस बार रिंकू ने पिछली बार वाली गलती नहीं की. आखिरी तक डटे रहे. गुजरात के खिलाफ संयम बनाए रखा और आखिरी तक क्रीज पर मौजूद रहकर टीम को जीत दिला दी. 

वीडियो: Dhoni ने पहले CSK को जिताया और फिर...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement