The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2022: Former Indian captain MS Dhoni wins heart with touching gesture for specially-abled fan

महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया रांची की विकलांग फैन का दिन, बदले में मिला खास तोहफा!

मैदान के अंदर मैच जीतने के लिए मशहूर धोनी ने मैदान के बाहर एक बार फिर से लोगों का दिल जीता है.

Advertisement
MS dhoni with a fan (Insta/LAVANYA PILANIA)
लावण्या नाम के फैन के धोनी ने बनाया दिन (Insta/LAVANYA PILANIA)
pic
रविराज भारद्वाज
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 04:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी. कैप्टन कूल धोनी. वैसे तो इनके पूरे देश में करोड़ों दीवाने हैं, लेकिन बिहार-झारखंड के इलाके में उनकी फैन फॉलोइंग हद से ज्यादा है. माही, महिया, धोनिया और ना जाने कितने नामों से मशहूर धोनी की दरियादिली के भी क़िस्से भी यहां काफी मशहूर हैं. वो हमेशा अपने फ़ैन्स के साथ किए गए व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

मैदान के अंदर मैच जीतने के लिए मशहूर धोनी ने मैदान के बाहर एक बार फिर से लोगों का दिल जीता है. IPL खेलकर अपने घर रांची लौटे महेंद्र सिंह धोनी एक विकलांग फैन से मिले. हर फैन की तरह लावण्या नाम की इस फैन की भी ख्वाहिश थी कि वह धोनी से एकबार जरूर मिले. उनकी इस चाहत को पूर्व भारतीय कप्तान ने पूरा कर दिया. वो खुद ही उसके घर पहुंचे. जिसके बाद लावण्या की खुशी देखने लायक थी.

धोनी बहुत अच्छे हैं

धोनी से मिलने के बाद लावण्या नाम की इस फैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने एक कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा,

‘उनसे (धोनी) मिलने का अहसास कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. वह काफी दयालु, मधुर और मृदुभाषी इंसान हैं. जिस तरह से धोनी ने मुझसे मेरे नाम की स्पेलिंग पूछी और उन्होंने मुझसे हाथ हिलाया. जब धोनी ने कहा कि रोना नहीं और उन्होंने मेरे आंसू पोंछे तो यह मेरे लिए बेहद भावुक पल था.’

धोनी को दिया गिफ्ट

मुलाकात के बाद लावण्या ने धोनी को एक स्केच गिफ्ट किया. लावण्या ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 

'इस खास तोहफे के लिए उन्होंने मुझे धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि वह इस गिफ्ट को अपने साथ ले जाएंगे. उन्होंने मुझसे जो कुछ भी कहा वो मुझे हमेशा याद रहेगा. उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया जिसे मैं शब्दों के माध्यम से बयां नहीं कर सकती. जब मैंने उनसे कहा कि 'आप बहुत अच्छे हो' तो उनका रिएक्शन काफी प्यारा था. 31 मई 2022 की तारीख मेरे लिए हमेशा खास रहेगी.'

40 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर लगातार कहा जाता है कि वो काफी 'डाउन टू अर्थ' इंसान हैं. जो धोनी ने इस मौके पर भी इस फैन से खुद मुलाकात कर साबित कर दिया है.

रियान पराग ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को दिया जबाव!

Advertisement