IPL 2018 का 15वां मैच. राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स. जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम. कोलकाता मैच ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. मगर मैच के कुछ सबसे रोचक मोमेंट्स में से एक रहा ये कैच. रोबिन उथप्पा अपने पुराने अंदाज में गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा रहे थे. इसी बीच 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर उथप्पा ने ये सोच कर हिट किया कि वो 48 से 50 तक पहुंच जाएंगे. मगर बाउंड्री पर खड़ा था राजस्थान रॉयल्स का सबसे एथलेटिक फील्डर. नाम बेन स्टोक्स.
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने जिस तरीके से कैच लपका वो देखने लायक है. इस एक कैच ने रॉयल्स के क्राउड में जान फूंक दी. स्टोक्स ने बाउंड्री लाइन के एकदम करीब गेंद की दिशा में झुकते हुए कैच पकड़ा मगर शरीर जैसे ही बाउंड्री की तरफ गिरने लगा तो गेंद को हवा में उछाल दिया. फिर संभल कर वापिस गेंद लपक ली. स्टोक्स ने यहां जो प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाई उसी का नतीजा था कि स्टोक्स के इस कैच को 'कैच ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. रोबिन उथप्पा की 36 गेंदों पर 48 रनों की इसी गजब के कैच से खत्म हुई.
वीडियो देखिए:
साल 2018 के इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को 12.5 करोड़ में खरीदा था. ये इस सीजन के महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. मगर अभी तक खेले 4 मैचों में स्टोक्स के बल्ले से सिर्फ 62 रन निकले हैं. वहीं गेद से भी कोई कमाल नहीं किया है, सिर्फ एक विकेट ली है.
मैच पर लल्लनटॉप वीडियो:Also Read