The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • INDvsWI first test ended in just three days India defeated the hosts by innings and 141 run ashwin took 12 wickets

तीन दिन और एक पारी... अश्विन के धमाल से टीम इंडिया ने ऐसे किया वेस्ट इंडीज़ का शिकार

यशस्वी और अश्विन के नाम रहा पहला टेस्ट.

Advertisement
Ashwin-Yashasvi Scripted victory for India vs West Indies
अश्विन-यशस्वी ने कमाल कर दिया (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
14 जुलाई 2023 (Updated: 14 जुलाई 2023, 03:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविचंद्रन अश्विन और यशस्वी जायसवाल. डेब्यू कर रहे बल्लेबाज और सबसे सीनियर गेंदबाज ने मिलकर भारत को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ जीत दिला दी. डोमिनिका में हुए पहले टेस्ट को भारत ने पारी और 141 रन से पहला टेस्ट जीता.

इससे पहले वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. और उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाजों को ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं रुकने दिया. विंडीज़ की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट निकाले. जबकि तीन विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गए.

इसके बाद बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने विंडीज़ के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़ डाले. यानी भारतीय ओपनर्स ही विंडीज़ के टोटल से 79 रन आगे निकल गए.

# INDvsWI First Test

रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए. जबकि यशस्वी ने 171 रन की बड़ी पारी खेली. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 76 रन बनाए. भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट खोकर 421 रन बनाकर घोषित की. रविंद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. और फिर वेस्ट इंडीज़ अपनी दूसरी पारी में और बुरी तरह फेल हुआ.

इस बार उनके बैटर 130 रन ही जोड़ पाए. अश्विन इस पारी में भी भारत के स्टार रहे. उन्होंने इस पारी में कुल सात विकेट लिए. यानी उन्होंने इस मैच में कुल 12 विकेट निकाले. जबकि इस पारी में जडेजा के नाम दो और सिराज के नाम एक विकेट रहा. यशस्वी को उनकी डेब्यू सेंचुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच के बाद कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा,

‘देश के लिए स्कोर किया गया हर रन खास है. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमारी बोलिंग कमाल की रही. उन्हें सिर्फ़ 150 पर समेटने ने हमारे लिए गेम सेट किया. इस विकेट पर हमें पता था कि बैटिंग थोड़ी मुश्किल होगी. लेकिन हम डटे रहे, हमने बेहतरीन बोलिंग की. इस पिच पर, हमें पता था कि हम बस एक बार बैटिंग करना चाहेंगे, देर तक करना चाहेंगे. और एक बार जब हम 400 के पार निकल गए, हमने फिर से अच्छी बोलिंग की.'

रोहित ने जायसवाल की भी तारीफ़ की. वह बोले,

‘उनके पास टैलेंट है. हमें इसका पता था. उन्होंने बीते कुछ सालों में दिखाया है कि वह बड़े स्टेज़ के लिए तैयार हैं. उन्होंने धैर्य दिखाया. उनके टेम्परामेंट की भी परीक्षा हुई. किसी भी वक्त नहीं लगा कि वह पैनिक कर रहे हैं. मुझे बस उसे याद दिलाना था- आप यहां होना डिज़र्व करते हैं. मेरा काम बस उसे ये बताते रहना था कि उसने बहुत मेहनत की है और उसे यहां बस मजे करने हैं.’

सीरीज़ का अगला टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीम्स के बीच वनडे और T20I मैच भी खेले जाएंगे.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल के शतक पर फ़ैंस का ये कमाल रिएक्शन देखा?

Advertisement