भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में बहुत कुछ दांव पर लगा हुआथा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल, टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग... टीम इंडियाको इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करना ही था. अहमदाबाद टेस्ट छोड़ दें तो हमारेबल्लेबाज़ों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. नौ नंबर पर बैटिंग करने वाले अक्षरने टीम इंडिया को एक बार नहीं, कई बार बचाया है. इस सीरीज़ में अक्षर का रिकॉर्डशानदार रहा है. 84, 74, 12*, 15*, 79... ये इस सीरीज़ में अक्षर की पारियां हैं.देखिए वीडियो.