कप्तान बदल गया, मैदान बदल गया, देश भी बदल गया लेकिन एक चीज नहीं बदली!
Lords Test में इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. यानी इंडियन टीम सीरीज के लगातार तीनों मुकाबलों में टॉस गंवा चुकी है

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच की शुरुआत हो चुकी है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. यानी इंडियन टीम सीरीज के लगातार तीनों मुकाबलों में टॉस (Most Toss loss) गंवा चुकी है. इसके साथ ही इंडियन टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
दरअसल, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया लगातार 13वीं बार टॉस गंवा चुकी है. इंडियन टीम ने आखिरी बार 31 जनवरी 2025 को टॉस जीता था. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के 12 मैचों में लगातार टॉस हारने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. कैरिबियन टीम 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 के बीच 12 मैचों में लगातार टॉस हारी थी. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जो 17 दिसंबर 2022 से 12 फरवरी 2023 के बीच 11 मैचों में टॉस हारी थी.
वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात करें, तो टीम इंडिया लगातार 15 मैचों में टॉस हार चुकी है. ये सिलसिला 19 नवंबर 2023, यानी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से शुरू हुआ था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक जारी रहा. टीम इंडिया ने इसके बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. वहीं, इंडियन ODI टीम के कैप्टन रोहित शर्मा लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हार चुके हैं. इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा के लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हारने के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं.
टॉस से पहले कंफ्यूज थे गिलबात लॉर्ड्स टेस्ट की करें तो शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा कि मैच वाली सुबह वह इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि टॉस जीतने पर क्या करना है. अगर वो टॉस जीत भी जाते तो वे पहले बॉलिंग करने का फैसला ही करते. उन्होंने टॉस के दौरान कहा,
सुबह तक मैं इस उलझन में था कि टॉस जीतने पर क्या करूंगा. मैं पहले गेंदबाज़ी करता. पहले सेशन में गेंदबाज़ों के लिए कुछ न कुछ ज़रूर होगा. सभी ने योगदान दिया और इसी पर काफी चर्चा हुई. गेंदबाज़ आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, एजबस्टन के विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था.
इस मुकाबले में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर जाना पड़ा है. वहीं, नितीश रेड्डी और करुण नायर अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवनयशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनजैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.
वीडियो: रोहित शर्मा फिर से टॉस हारे, लेकिन दुबई से अच्छी खबर आई!