भारत को साउथ अफ्रीका से मिली हार के ये स्टैट्स चौंकाने वाले हैं!
हेनरिक क्लासेन की 81 रन्स की पारी और गेंदबाजों के कमाल से मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ़ लगातार दूसरा T20 मैच जीत लिया है.

हेनरिक क्लासेन की 81 रन्स की पारी और गेंदबाजों के कमाल से मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ़ लगातार दूसरा T20 मैच जीत लिया है. पांच मैच की T20 सीरीज़ में इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे हो गया है और सीरीज़ जीत से सिर्फ एक जीत दूर है.
12 जून को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी. और एक बार फिर रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला नहीं चल सका और वो पहले ओवर में ही कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए. हालांकि उनके विकेट के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पावरप्ले को संभाला और टीम को 42 रन दिए. लेकिन पावरप्ले के खत्म होते ही ईशान किशन अनरिख नॉर्क्या को अपना विकेट देकर लौट गए.
इसके बाद भारत के मिडल ऑर्डर को देखें तो कप्तान ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या सिंगल डिजिट स्कोर से आगे नहीं बढ़ सके. अक्षर पटेल के बल्ले से भी रन्स नहीं आए. हालांकि आखिर में दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 30 रन बनाकर भारत को 148 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
इस स्कोर के जवाब में भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने पहले ओवर में ही रेज़ा हेन्ड्रिक्स को आउट किया. तीसरे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस और छठे ओवर तक रसे वेन डर दुसें भी चलते बने. भुवी ने इन तीनों बल्लेबाज़ों को जमने का कोई भी मौका नहीं दिया. हालांकि इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन ने एक मैच पलटने वाली पार्टनरशिप की और मैच को भारत से छीन लिया.
पारी के 13वें ओवर में जब बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए तब साउथ अफ्रीका जीत से सिर्फ 56 रन दूर रह गई थी. क्लासेन ने एक एंड संभालकर अर्धशतक बनाया और आखिर में डेविड मिलर ने 20 रन बनाकर मैच फिनिश कर दिया.
इस मैच में इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन दिखा. लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स भी दिखे. आइये जानते हैं इस मैच के दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में.
# हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में 81 रन की पारी खेली. ये स्कोर T20 क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर क्विंटन डी कॉक के नाम था. साल 2019 में उन्होंने भारत के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर नॉट-आउट 79 रन बनाए थे.
# ऋषभ पंत को अचानक से इस सीरीज़ से पहले टीम का T20 कप्तान बनाया गया. अचानक वाली बात इसलिए क्योंकि खुद पंत ने ये बात कही है. उनकी कप्तानी में टीम लगातार दो मैच हार गई है. इसके साथ ही 2022 में भारतीय कप्तानों का एक स्टैट आया है. रोहित के अलावा साल 2022 में किसी भी और कप्तान की कप्तानी इंडियन टीम को रास नहीं आ रही है. जहां रोहित की कप्तानी में हमने 11 मैच खेले और 11 जीते हैं. वहीं बाकी कप्तानों की कप्तानी में टीम इंडिया ने सात मैच खेले और सातों हारे हैं.
# एक स्टैट इंडिया और साउथ अफ्रीका की 2022 के मुकाबलों से जुड़ा है. इस साल हम साउथ अफ्रीका से कोई सीरीज़ नहीं जीत पाए हैं. पहले टेस्ट सीरीज़ में साउथ अफ्रीका से 1-2 से हारे. फिर वनडे सीरीज़ खेली. वहां भी टीम को 0-3 से हारना पड़ा. इसके बाद अब अगर T20 सीरीज़ देखें तो टीम यहां भी 0-2 से पिछड़कर हार की कगार पर है.
अब इंडियन फ़ैन्स बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि ये स्टैट्स आने वाले दिनों में और बेहतर हों. इंडियन फ़ैन्स चाहेंगे कि आने वाले T20 मैच में भारतीय टीम इन स्टैट्स को सुधार करे और सीरीज़ में वापसी करे.
हार्दिक पंड्या का पूरा सफर: