IND vs NZ : स्निको में नॉटआउट, हॉटस्पॉट में आउट... अंपायर चकरा कर रह गए
बैट्समेन क्रीज पर परेशान खड़ा था कि ये क्या हो गया. अब बवाल मचा है.
Advertisement

यही थी वो गेंद और अपील के बाद रिव्यु करते हुए थर्ड अंपायर
बॉल पैड और बैट के बीच कहीं लगी. पंड्या ने जोरदार अपील की. अंपायर ने आउट करार दिया. डेरिल मिशेल डिसीजन से संतुष्ट नहीं थे. डीआरएस लिया.

बैट्समैन ने अंपायर के आउट दिए जाने के बाद डीआरएस लिया.
थर्ड अंपायर ने उस वाकये को कई बार देखा. टेक्निकली ऐसा लगा कि बॉल, बैट के किनारे से लगी. इसके बाद डेरिल को फिर से आउट बता दिया गया. न्यूज़ीलैंड के दोनों बैट्समैन हक्के-बक्के रह गए. फिर से अंपायर के पास पहुंचे. अंपायर ने पवेलियन जाने को इशारा किया.
टीवी रिप्ले को देखकर ऐसा लगा कि गेंद बैट पर लगकर पैड पर लगी है लेकिन इसके बाद भी टीवी अंपायर ने डेरिल मिशेल को आउट करार दिया. इसके बाद अंपायर ने स्नीकोमीटर पर देखा और उसमें गेंद बैट से नहीं लगी दिखी. अंपायर ने हॉट स्पॉट से ऊपर स्नीकोमीटर पर भरोसा जताया और आउट दिया.
इस इशू को लेकर सोशल मीडिया दो धड़े में बहस छिड़ गई है. क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने ट्वीट किया-
Once the DRS messed it up there was no solution other than asking the batsman to leave. The 3rd umpire has preferred snicko over hot spot. We haven't heard the last of this.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 8, 2019
एक बार यदि डीआरएस ने गड़बड़ कर दिया तो बल्लेबाज से ही वापस जाने के लिए पूछना चाहिए. तीसरे अंपायर ने हॉट स्पॉट के ऊपर स्निको को तरजीह दी. ऐसा पहले कभी नहीं सुना है.क्रुणाल पंड्या ने मैच में 4 ओवर किए. 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. टोटल 20 ओवर में 158 रन बने.
वीडियो- धोनी अब अपने खेल से ज्यादा विकेट के पीछे वाले खेल के लिए चर्चा में हैं