The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs England test series virat kohli will not play remaining 3 matches of test series

IND vs Eng: बाकी बचे टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली, टीम इंडिया के स्क्वॉड में किसे मिली जगह?

Virat Kohli ने एक ऑनलाइन मीटिंग में बताया कि वो India vs England test series के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: Aaj Tak)
विराट कोहली(फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
10 फ़रवरी 2024 (Updated: 10 फ़रवरी 2024, 02:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली(Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैच खेलने से मना कर दिया है. एक ऑनलाइन मीटिंग में उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दी.बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के मैच राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाने हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की है. उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है. लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते वो इस बार नहीं खेल पाएंगे. BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने एक प्रेस रिलीज जारी की. इसमें उन्होंने बताया,

'BCCI उनके इस फैसले का सम्मान करता है. स्टार बैट्समैन को बोर्ड और टीम मैनेजमेंट का पूरा समर्थन है. टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम के बाकी सदस्यों पर पूरा भरोसा है.'

रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार होगा जब विराट कोहली अपने करियर के दौरान किसी घरेलू सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. वाइजैग में भारत ने इस टेस्ट सीरीज में वापसी की है. भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

श्रेयस भी नहीं...

सीरीज के बाकी मैचों में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर भी नहीं खेल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर को इंजरी के चलते टेस्ट खेलने से मना किया गया है. बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी उनके प्रोग्रेस की निगरानी करेगी. अय्यर ने कुछ दिन पहले पीठ में दर्द की शिकायत की थी.

आकाशदीप इन?

सीनियर सिलेक्टर कमेटी ने बाकी के तीन मैचों के लिए आकाशदीप को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. इधर आवेश खान को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. सिलेक्शन कमेटी का मानना है कि आवेश का टेस्ट मैचों में साइड बेंच में बैठने के बजाय रणजी में खेलना ज्यादा बेहतर है. रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्शन कमेटी और कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आकाश की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए थे.

वीडियो: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच क्यों नहीं खेल रहे विराट कोहली?

Advertisement