The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Australia : MS Dhoni gone for a duck by Adam Zampa

IND vs AUS : धोनी 0 पर आउट हुए, एक खराब रिकॉर्ड बना और एक अच्छा बनाने से चूके

मैदान में पहले शोर और फिर शांति देखने लायक थी.

Advertisement
Img The Lallantop
महेंद्र सिंह धोनी
pic
आदित्य
5 मार्च 2019 (Updated: 5 मार्च 2019, 11:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वन-डे मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए बुलाया. शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि फिर कोहली और विजय शंकर ने संभाला. 32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 167 रन था.
इसके बाद बॉलिंग को आए एडम जंपा. स्ट्राइक पर थे केदार जाधव. 33वें ओवर की पहली गेंद पर केदार ने स्वीप में शानदार चौका लगाया. अगली गेंद शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर की ओर मारी और लपक लिए गए. जाधव 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बैटिंग को आए महेंद्र सिंह धोनी. मैदान धोनी-धोनी से गूंज उठा. पर आज धोनी का दिन नहीं था. जंपा ने धोनी को खाता भी नहीं खोलने दिया. धोनी पहली गेंद पर ही निपट गए. धोनी का कैच उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा. 32.3 गेंदों के बाद स्कोर 171 पर 6 विकेट हो गया.
ऐसे कैच थमा बैठे धोनी.
ऐसे कैच थमा बैठे धोनी.

जंपा अब हैटट्रिक लेने को तैयार थे, लेकिन बल्लेबाजी को आए जडेजा ने जंपा की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. जंपा अगर हैटट्रिक लेते तो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले स्पिनर बन जाते, लेकिन ऐसा हो न सका.
महेंद्र सिंह धोनी अब तक 337 मैच में 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं. भारत की ओर से सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में वो 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जाहिर सी बात है धोनी खुद इस रिकॉर्ड में और आगे नहीं बढ़ना चाहते होंगे!
एक बात जो नहीं हो सकी वो ये कि धोनी अगर इस मैच में 33 रन बनाते तो इंटरनैशनल वन-डे क्रिकेट में भारत के लिए 17000 रन बनाने वाले 5वें बैट्समैन बन जाते. अब ऐसा करने के लिए उन्हें अगले मैच का इंतज़ार करना होगा.


वीडियो- क्रिस गेल ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद गजब वापसी की है

Advertisement