The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Australia 2nd ODI : Steve Smith blames loss of three wickets in 30th to 40th over for defeat against India

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया, दूसरे वनडे में क्यों हार गई टीम

19 जनवरी को मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

Advertisement
Img The Lallantop
India के खिलाफ आउट होकर वापस जाते Steve Smith
pic
सूरज पांडेय
18 जनवरी 2020 (Updated: 18 जनवरी 2020, 10:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आजकल भारत दौरे पर है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आसानी से जीती ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. राजकोट में खेला गया यह वनडे मैच भारत ने 36 रन से जीता. मैच हारने के बाद टीम के सीनियर प्लेयर स्टीव स्मिथ ने हार के कारण गिनाए. स्मिथ का कहना है कि मिडल ऑर्डर में लगातार तीन विकेट गिरने के चलते उनकी टीम को हार मिली.
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 340 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 304 के टोटल स्कोर पर सिमट गई. मैच के बाद स्मिथ ने कहा,
'30 से 40 ओवर्स के बीच तीन विकेट गंवाने और क्रीज पर कोई भरोसेमंद बल्लेबाज़ ना होने के चलते हम हार गए. अगर वहां हमारे पास कोई ऐसा होता जो कुछ देर टिकता, तो चीजें शायद अलग हो सकती थीं, लेकिन यही वह पल था जब शायद हम हार गए.'
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 30-40 ओवर्स के बीच तीन बड़े विकेट खोए थे. मार्नस लबुशाने जहां 31वें ओवर में आउट हुए वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव ने 38वें ओवर में एलेक्स कैरी और स्मिथ को आउट किया.
Steve Smith Bowled 819
Kuldeep Yadav की बॉल पर Bowled हुए Steve Smith

स्मिथ ने इस मैच से डेब्यू करने वाले मार्नस लबुशाने की तारीफ की. उन्होंने कहा,
'मैं सोचता हूं कि मार्नस ने सच में अपने पहले वनडे में काफी अच्छी बैटिंग की. हम कुछ वक्त तक छह के रन रेट के साथ सही खेल रहे थे. हमने अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स लगाए. मैं सोचता हूं कि हमने रनरेट अच्छा रखा था लेकिन 30 से 40 के बीच वह तीन विकेट खोना रन चेज में बड़ा झटका था.'
दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. संडे यानी 19 जनवरी को होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.


MS धोनी BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने पर भी टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं

Advertisement