फिलिस्तीन की मदद से इंडियन फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास
तीसरा मैच खेले बिना ही कैसे एशियन कप 2023 में पहुंचा भारत?

इंडियन फुटबॉल टीम ने AFC Asian Cup 2023 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है. इतिहास में पहली बार इंडिया ने लगातार दो बार AFC एशियन कप के लिए क्वॉलिफाई किया है. पूर्व कोच स्टीफन स्टीफन कॉन्सटेंटाइन की टीम ने 2019 में भी क्वॉलिफाई किया था. मंगलवार, 14 जून को फिलिस्तीन की फ़िलीपीन्स पर 4-0 की जीत के साथ ही AFC एशियन कप 2023 में इंडिया की जगह पक्की हो गई.
थर्ड राउंड क्वालिफायर्स के ग्रुप डी में इंडिया अभी दूसरे स्पॉट पर बैठी है. टेबल में सबसे ऊपर हॉन्ग कॉन्ग है. ये टीम सिर्फ गोल अंतर के आधार पर इंडिया से आगे है. दोनों टीम्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं. ग्रुप में अफ़ग़ानिस्तान और कम्बोडिया भी हैं. इंडिया ने क्वॉलिफायर्स के पहले मैच में कम्बोडिया को 2-0 और दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान को 2-1 से हराया. कैप्टन सुनील छेत्री ने कम्बोडिया के खिलाफ दो और अफ़ग़ानियों के खिलाफ एक गोल दागा. इंडिया को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ सहल अब्दुल समद के गोल ने जीत दिलाई.
तीसरे राउंड के क्वॉलिफायर्स शुरु होने से पहले 13 टीम्स 2023 एशियन कप के लिए अपनी बुकिंग करा चुकी हैं. तीसरे राउंड में कुल 24 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप को टॉप करने वाली टीम और पांच सेकंड स्पॉट की टीम 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही थी. अफ़ग़ानिस्तान से जीतने के बाद इंडिया का टिकट लगभग बुक हो गया था. फिलिस्तीन की जीत ने इसे पक्का कर दिया. इंडिया अब ग्रुप डी टेबल में पहले स्थान के लिए हॉन्ग कॉन्ग से खेलेगी. ये मैच मंगलवार, 14 जून की शाम 8:30 बजे से कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडिया ने पहली बार 1964 में एशियन कप में हिस्सा लिया था. इज़राइल से हारने के बाद इंडिया दूसरे नंबर पर आई थी. इसके बाद इंडिया 1984, 2011 और 2019 में एशियन कप का हिस्सा थी. हर बार इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. 2019 की बात करें तो पहले मैच में इंडिया ने थाईलैंड को 4-1 से हराया था. इसके बाद इंडिया को UAE और बहरीन ने हराया.