The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs SL T20: Sri Lankan captain Chamari bags 3rd T20, stops team India to make a clean sweep

श्रीलंकाई कैप्टन ने तोड़ा टीम इंडिया का पुराना ड्रीम!

अटापट्टू ने श्रीलंका को बचाया.

Advertisement
Chamari Athapaththu
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
28 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और श्रीलंका विमिंस क्रिकेट टीम के बीच चल रही तीन T20 मैच की सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. हालांकि इस हार के बाद भी टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 138 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की. मैच में 80 रन की पारी खेलने वाली श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. वहीं हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द सीरीज बनाया गया.

इससे पहले इंडिया की शुरुआत खराब रही और ओपनर शफाली वर्मा पहले ही ओवर में पांच रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद स्मृति मांधना और मेघना ने पारी संभाली और दोनों ने 22-22 रन की पारियां खेली. इसके बाद जमाइमा और हरमनप्रीत ने 58 रन की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया. टीम की कप्तान हरमनप्रीत 39 रन बनाकर नाबाद रहीं. जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर गुणारत्ने पहले ही ओवर में पांच रन बनाकर रेणुका सिंह का शिकार बन गईं. इसके बाद कप्तान अटापट्टू और डी सिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के क़रीब पहुंचाया. हालांकि डी सिल्वा 30 रन बनाकर आउट हो गयी. लेकिन अटापट्टू 80 रन बनाकर नाबाद रही. टीम इंडिया की तरफ से राधा और रेणुका ने एक-एक विकेट लिया.

इस दौरान 32 साल की श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अपनी पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का जड़ने वाली चमारी अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली श्रीलंका की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. बता दें कि श्रीलंका की ओर से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुरुष क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान हैं. दिलशान के नाम T20I में 1889 रन दर्ज हैं. इस मैच में चमारी ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह महिला T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है. यही नहीं, चमारी अटापट्टू ने अपनी पारी के दौरान भारत की स्टार ओपनर स्मृति मांधना को भी पीछे छोड़ दिया.

मांधना श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में ही 2000 T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली भारत की तीसरी महिला क्रिकेटर बनी थीं. अब श्रीलंका की चमारी अटापट्टू ने भी यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. चमारी के अब 95 T20 मैच में 2054 रन हो गए हैं. वहीं, मंधाना के 87 T20 मैच में 2033 रन हैं. चमारी अटापट्टू की बैटिंग के चलते ही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 6 साल बाद क्लीन स्वीप करने से चूक गयी.  भारत और श्रीलंका के बीच अब तक चार द्विपक्षीय T20 सीरीज खेली गईं हैं. इनमें से भारत ने तीन और श्रीलंका ने एक सीरीज अपने नाम की है.

भारतीय टीम के पास श्रीलंका में पहली बार क्लीन स्वीप करने का मौका था, लेकिन टीम आखिरी मैच में चूक गई. इससे पहले भारत ने फरवरी 2016 में श्रीलंका के खिलाफ़ 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी. इस मैच से पहले श्रीलंका की टीम भारत से लगातार 12 T20 मैच हारी थी.

 

Advertisement