2016 में धोनी के साथ और अब हार्दिक के साथ दसुन शनाका ने क्या कर दिया?
सात साल बाद श्रीलंका ने देखा ऐसा दिन

9 फरवरी 2016. ये वो तारीख थी, जब आखिरी बार श्रीलंका ने भारत को भारत में किसी भी T20 मैच में हराया था. उसके सात साल बाद अब जाकर श्रीलंका ने भारत को घर में किसी T20 में हरा दिया है. सात साल पहले आखिरी बार जब श्रीलंका भारत में आखिरी T20 जीता था. तब भी मैदान पुणे का ही था और अब 2023 में एक बार फिर मैदान पुणे का ही है.
यानी पूरे सात साल बाद जाकर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ़ भारत में जीत दर्ज की है. 2016 में खेले गए उस मुकाबले में भारतीय टीम धोनी की कप्तानी में खेली थी. जबकि श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल थे. खास बात तो ये है कि उस मैच में भी दसुन शनाका ने कमाल किया था. तब उन्होंने धोनी की बैटिंग लाइन अप के तीन बल्लेबाज़ों को वापसी का रास्ता दिखाया था. उनके अलावा कसुन रजीथा ने भी तीन विकेट्स चटकाए थे.
इन दोनों की गेंदबाज़ी से भारत 101 रन पर ऑल-आउट हो गया. 101 रन के इस लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल किया था. श्रीलंका के लिए तब भी कप्तान चांदीमल ने 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. और अब भी कप्तान ने ही श्रीलंका को जीत दिलाई है.
2016 की उस जीत के बाद से भारत ने कभी भी श्रीलंका को घर में T20 नहीं जीतने दिया. लेकिन अब 2023 की शुरुआत में ही श्रीलंका ने बाज़ी मार ली है.
मैच में क्या हुआ?कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. टीम में बदलाव भी हुआ. अर्शदीप सिंह की वापसी हुई, राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करवाया गया. लेकिन गेंदबाज़ी में आज भारतीय गेंदबाज़ों का दिन नहीं था.
अर्शदीप सिंह ने वापसी में दो ओवर में 38 रन लुटा दिए. पांच नो बॉल फेंकी. वहीं पिछले मैच के हीरो शिवम मावी ने दूसरे मैच में ही चार ओवर में 53 रन लुटा दिए. उमरान मलिक को तीन विकेट्स ज़रूर मिलीं. लेकिन वो भी चार ओवर में 48 रन खाकर गए.
श्रीलंकाई टीम के लिए कप्तान दसुन शनाका ने कमाल कर दिया. उन्होंने आखिर तक नॉट-आउट रहते हुए भारतीय गेंदबाज़ों के आंकड़े बिगाड़े. और 22 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने भी 52 रन बनाए. जिसकी मदद से श्रीलंका ने स्कोरबोर्ड पर 206 रन लगाए.
इसके बाद भारतीय टीम इस लक्ष्य को चेज़ करने उतरी. लेकिन आज भारतीय बल्लेबाज़ भी हमें लाइन क्रॉस नहीं करा सके. टीम ने पावरप्ले के अंदर ही चार बड़े विकेट्स खो दिए. ईशान किशन 2 रन, शुभमन गिल 5 रन, राहुल त्रिपाठी 5 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या 12 रन.
34/4 बल्लेबाज़ों के लौटने के बाद दीपक हूडा भी 10वां ओवर आते-आते 9 रन बनाकर चले गए. लेकिन इन पांच विकेट के बाद सूर्या और अक्षर क्रीज़ पर आए. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने महज़ 40 गेंदों में 91 रन की पार्टनरशिप कर दी. इन दोनों ने ऐसी बैटिंग की कि हर किसी को भारत की जीत दिखने लगी. लेकिन फिर 16वें ओवर में सूर्या (51 रन) और आखिरी ओवर में अक्षर (65 रन) और मावी (26 रन) के विकेट से भारत की उम्मीदें खत्म हो गई.
आखिरी ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने गेंदबाज़ी में भी दो विकेट निकाले और दोनों टीम्स के बीच का सबसे बड़ा फर्क रहे.
ICC इवेंट्स में टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती गौतम गंभीर ने पकड़ ली