The Lallantop
Advertisement

भुवी बोले इस खिलाड़ी का कोई तोड़ नहीं खुद ड्रॉप कर दे साउथ अफ्रीका!

पहले मैच में टीम इंडिया को हराने वाले डेविड मिलर पर तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भी कुछ कहा है.

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar
भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार. फोटो: File Photo
pic
विपिन
12 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैच की T20 सीरीज़ का दूसरा T20 रविवार 12 जून को खेला जाएगा. ये मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सीरीज़ के पहले मैच को साउथ अफ्रीका ने सात विकेट से जीता था. जिसके बाद इंडियन टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जीत सीरीज़ में वापसी करे.

पहले मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ का तमगा डेविड मिलर को मिला था. उन्होंने अपने अटैकिंग अर्धशतक से मैच को एकतरफा कर भारत को हराया था.

डेविड मिलर इस सीरीज़ से पहले IPL की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा था. जहां पर उन्होंने हार्दिक पंड्या की आईपीएल चैम्पियन टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. मिलर ने खुद को प्रेशर की स्थिति में कैसे शांत रखा जाता है इसका श्रेय गुजरात के अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को दिया है. उन्होंने ये भी कहा है कि जिस तरह से गुजरात टीम में उन्हें उनके रोल की स्पष्टता मिली. उससे उन्हें फॉर्म में वापस आने में मदद मिली.

अब मिलर पर टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भी कुछ कहा है. भुवी ने कहा,

'मिलर को गेंदबाज़ी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वो इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं. मैं तो चाहता हूं कि साउथ अफ्रीका उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दे लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे(मज़ाकिया अंदाज़ में). हम सब उनकी क्षमता को पहचानते हैं, उन्होंने IPL में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें गेंदबाज़ी करना अपने आप में एक चैलेंज है.'

भुवी ने आगे अपनी टीम की गेंदबाज़ी पर बात करते हुए कहा,

'हमने इस पर चर्चा की है कि पहले मैच में क्या सही नहीं गया. ये सीरीज़ का पहला ही मुकाबला था. हर कोई IPL खेलकर आया है, और जो भी खिलाड़ी टीम में हैं वो सब IPL में बेहतरीन फॉर्म दिखाकर आए हैं. इसलिए हर कोई ये जानता है कि क्या करना है और चीज़ें कैसे ठीक होंगी. एक गेंदबाज़ी यूनिट के तौर पर हमारा एक दिन खराब था अब हम सभी अगले T20 में वापसी करना चाहते हैं.'

उन्होंने आगे कहा,

'हर कोई जानता है कि हमने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं(पहले T20 में) की. लेकिन वो सिर्फ पहला मैच था, हमारे पास अब भी सीरीज़ जीतने का मौका है. और ये परिस्थिति पर निर्भर करता है. क्योंकि कई बार आप अपने प्लान्स को लागू नहीं कर पाते.'

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ों ने पहले T20 में शानदार बल्लेबाज़ी कर 200 से पार का स्कोर बनाया था. लेकिन गेंदबाज़ इस टोटल को नहीं बचा सके. अब देखना होगा दूसरे T20 में हमारे गेंदबाज़ कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

हार्दिक पंड्या का पाकिस्तान के खिलाफ़ चोट लगने से IPL चैम्पियन बनने तक का सफर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement