‘मेरा जवाब भी सेम है. कुछ अलग नहीं, कोई फर्क नहीं.’साल 2019 के अंत में इस लाइन पर जमकर मीम्स बने थे. वर्ल्ड कप 2019 से पहले हुईप्रेस कॉन्फ्रेंस में ये शब्द पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहे थे.टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कप्तान ने इसके अलावा भी कई मीम कॉन्टेंट दिए थे, लेकिनअभी हम इसी पर फोकस करेंगे. और वो इसलिए, क्योंकि इस पूर्व कप्तान ने इसके पीछे कीकहानी बताई है. और ये जवाब देते हुए सरफ़राज़ ने पूर्व इंडियन कैप्टन विराट कोहलीकी खूब तारीफ की.