The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs NZ : the way Vijay Shankar got Run Out was unbelievable

IND vs NZ : शंकर जैसे आउट हुए, शास्त्रों में उसे ही विकेट दान देना कहा गया है

पिच पर ऐसा वार्तालाप और विकेट आपने कभी नहीं देखा होगा...

Advertisement
Img The Lallantop
शंकर गंदे तरीके से रनआउट हुए.
pic
सौरभ
3 फ़रवरी 2019 (Updated: 2 फ़रवरी 2019, 04:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड. पांचवां और आखिरी वनडे. खैर सीरीज तो जीत ही चुके हैं. तो टीम इंडिया ने वैसा ही खेलना शुरू किया. पहले बैटिंग करते हुए टीम के 18 रन पर 4 विकेट गिर गए. फिर शुरू हुई एक पार्टनरशिप. अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच. 18 रन के स्कोर को ये 100 पार ले गए. लगा दोनों के बीच भी 100 रन की पार्टनरशिप भी हो ही जाएगी. मगर फिर दोनों ने मिलकर एक विकेट न्यूजीलैंड की टीम को दान देने का फैसला किया. दान तो ये दोनों अपना विकेट देना चाहते थे, पर दे पाए विजय शंकर.
रायडू औऱ शंकर के बीच रन लेने को लेकर भयानक कंफ्यूजन दिखा.
रायडू औऱ शंकर के बीच रन लेने को लेकर भयानक कंफ्यूजन दिखा.

वाकया मैच के 32वें ओवर का है. कोलिन मुनरो बॉलिंग डाल रहे थे. स्कोर था 116 पर 5 विकेट. पांचवीं गेंद पर शंकर ने शॉट खेला. शॉर्ट मिडविकेट की तरफ. फिर रन लें या न लें. इस पर दोनों अपनी क्रीज छोड़कर चर्चा करने लगे. गहन मंथन चला. कि क्या किया जाए. रायडू ने पहले कहा रुको. पर शंकर बोले रन लो. इस बीच फील्डर के हाथ से गेंद कुछ छूटी. रायडू ने कहा फिर ले ही लो. मगर इस वार्तालाप के बीच जो गेंद फील्डर से छूटी थी. वो मुनरो के हाथ में आ चुकी थी. शंकर नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़े. पर मुनरो कोई वहां घुइयां तो छील नहीं रहे थे. सो उन्होंने स्टंप में दे मारी गेंद. विजय शंकर आउट. 2 रन और बनते तो विजय और रायडू के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हो जाती. मगर वो आपने विकेट फेंकना सुना है. यहां वो हो चुका था. बेचारे शंकर 45 रन बनाके आउट हो गए.


 

Advertisement