The Lallantop
Advertisement

ऐसी भाषा बोल रहे... माइकल वॉन ने Bazball वाले बेन स्टोक्स को सही से हौंक दिया है!

Bazball की आलोचना बढ़ती जा रही है. Ben Stokes को भले ही इस बार से फ़र्क ना पड़े, लेकिन उनके पूर्व कप्तान लोग अब इस मामले पर गोलबंद हो गए हैं. और एक स्वर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लताड़ रहे हैं.

Advertisement
Ben Stokes, Bazball
बेन स्टोक्स की टीम अपना तरीक़ा नहीं बदलेगी (एपी फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
10 मार्च 2024 (Published: 01:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेन स्टोक्स की टीम बैज़बॉल के चक्कर में पिट गई. लेकिन स्टोक्स अभी भी ये मानने को तैयार नहीं हैं. लेकिन पूरा इंग्लैंड लगभग इस बात को मान चुका है. और अपनी क्रिकेट टीम को लानत भेज रहा है. पूर्व क्रिकेटर्स के साथ पत्रकार भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की आलोचना कर रहे हैं.

धर्मशाला में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया. सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की. और इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स बोले,

'यह हमेशा वैसे नहीं होता, जैसा आप चाहते हैं, लेकिन आप अपने बेस्ट प्लेयर्स को बैक करते हैं, उन्हें चुनते हैं. देखिए हमने बीते दो साल में क्या हासिल किया है. हम बिल्कुल नहीं, मैं इस एक सीरीज़ के चलते इन दो सालों को बर्बाद नहीं होने दूंगा. मैंने भारत के बहुत सारे दौरे किए हैं. मैं टीम के लिए अपने प्रदर्शन से निराश हूं.

लेकिन इस टीम खत्म मानिए, मुझे खत्म मानिए, अपने रिस्क पर. गेम में सारे बंदे अपनी ओर से अच्छे इरादों के साथ ही जाते हैं. जब इससे काम नहीं बनता तो लोग कहते हैं कि हम निर्मम नहीं थे. लेकिन जब ये काम कर जाते हैं, तो यही लोग कहते हैं कि हम निर्मम थे.

मुझे नहीं समझ आता कि ये है क्या. यह मेरा नज़रिया है. हम वो करने की कोशिश करते हैं, जो हमारे हिसाब से गेम जीतने का बेस्ट तरीका है. यह बस ऐसे ही बोल दिया जाता है कि हम निर्मम नहीं थे. इसका क्या अर्थ है?'

हालांकि, पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम को खूब सुनाया है. उन्होंने द टेलिग्राफ़ के अपने कॉलम में लिखा,

'सबसे ज्यादा दुखी करने वाली बात ये है कि इनके पास पूरी दुनिया में कहीं भी टीम्स को टक्कर देने का टैलेंट है, लेकिन उन्होंने दो बड़ी सीरीज़ ऐसे ही गंवा दी. और इस मामले में इसलिए, क्योंकि उनकी बैटिंग बुरी तरह से फ़ेल रही. मुझे चिंता इस बात की है कि वो ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जिस पर उनके अपने बीच के सारे लोगों को भी यकीन नहीं है.

ये खतरनाक है. सकारात्मकता अच्छी बात है, प्रेरक भी, लेकिन ईमानदारी की भी जरूरत पड़ती है. टीम का संदेश है कि कभी भी किसी भी चीज पर शक़ ना करें, कभी स्वीकार ना करें कि वो ग़लत हैं या वो कोई काम अलग तरीके से कर सकते थे. इससे निर्ममता का माहौल नहीं पैदा होता.'

यह भी पढ़ें: मर्दाना हैं हम, एक सीरीज़ से बैज़बॉल... बुरी तरह से हारे बेन स्टोक्स को सुनिए!

वॉन के अलावा पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने भी टीम पर कॉमेंट किया. कुक ने टाइम्स यूके में लिखा,

'बेयरस्टो हाल के सालों में हमारे सबसे सफ़ल ऑल-फ़ॉर्मेट प्लेयर्स में से एक रहे हैं लेकिन इस सीरीज़ में उन्होंने ज्यादा अच्छे रन नहीं बनाए. माहौल थोड़ा शांत होने के बाद सेलेक्टर्स के लिए यह एक कठिन फैसला होगा. बैज़बॉल ऐसा अप्रोच नहीं है कि एक ही साइज़ सभी को फ़िट हो जाए.

हाल के नतीजे खुद ही अपने लिए बोलते हैं. यह एक विनिंग फ़ॉर्मूला नहीं है. ऐसा लगता है कि यहां जिम्मेदारी और जवाबदेही का अभाव है. जीतना मायने रखता है, जीत ही सबसे ऊपर है. हारने के बाद आप ऐसे कंधे झटककर नहीं निकल सकते.'

हालांकि, इन तमाम आलोचनाओं के बावजूद टीम स्टोक्स बैज़बॉल से पीछे हटने को तैयार नहीं है. स्टोक्स का मानना है कि इसके जरिए वो लोगों को बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

वीडियो: इस सीरीज़ में तुमने... धर्मशाला में शुभमन गिल ने बेयरस्टो को विराट कोहली की याद दिला दी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement