कोहली के अगले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर आया अपडेट, इंग्लिश दिग्गज ने बड़ी बात कह दी!
क्या Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं? इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
.webp?width=210)
विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) अगले दो टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहली राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मशाला में 6 मार्च से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में भी कोहली टीम के साथ होंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने इसे टीम इंडिया के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका बताया है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,
“यह भारत के लिए झटका होगा, पूरी सीरीज के लिए झटका होगा और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका होगा. यह एक बेहद स्पेशल सीरीज होने वाली है. पहले दो गेम बेहद शानदार रहे हैं. विराट कोहली इस खेल और किसी भी सीरीज में खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और किसी भी टीम को उस कद के खिलाड़ी की कमी खलेगी.”
हुसैन ने आगे कहा,
“कोहली और उनका परिवार और उनका निजी जीवन पहले है, इसलिए यह भारत के लिए एक झटका है. लेकिन जैसा कि हमने देखा है उनके पास बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं.”
ये भी पढ़ें: कोहली, रोहित या धोनी, फेवरेट कप्तान के सवाल पर मोहम्मद शमी ने किसे चुना?
नासिर हुसैन ने कहा,
राहुल-जडेजा की वापसी“केएल राहुल ने पिछले कुछ महीनों में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि उनकी टीम में वापसी होगी और वह बैटिंग यूनिट को मजबूती प्रदान करेंगे.”
केएल राहुल और पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए थे. जबकि रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं थे. वहीं, मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक तीनों ही प्लेयर अगले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. कोहली की बात करें तो उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए BCCI से शुरुआती दो टेस्ट मैचों से आराम मांगा था.
वीडियो: कपिल देव, श्रीनाथ और जहीर जो कमाल नहीं कर पाए, वो बुमराह ने कर दिया