कोहली, रोहित या धोनी, फेवरेट कप्तान के सवाल पर मोहम्मद शमी ने किसे चुना?
मोहम्मद शमी से उनकी व्यक्तिगत इच्छा को लेकर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या वे भविष्य में कप्तानी की जिम्मेदारी लेना चाहेंगे. इस पर शमी ने हामी भरी.

मोहम्मद शमी. वर्ल्ड कप 2023 का सबसे धाकड़ गेंदबाज. टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में मोहम्मद शमी का बहुत बड़ा हाथ रहा. वो टीम इंडिया जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे और पूर्व कप्तान के रूप में विराट कोहली का अनुभव भी साथ था. लेकिन मोहम्मद शमी इन दोनों को ही फेवरेट कैप्टन नहीं मानते. उनके प्रिय कप्तान साहब हैं महेंद्र सिंह धोनी.
कई लोग माही को लिमिटेड ओवर के क्रिकेट सबसे सफल भारतीय कप्तान मानते हैं. उनका क्रेज ऐसा है कि वो कुछ करें न करें, चर्चा में आ जाते हैं. जैसे अभी मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना फेवरेट कैप्टन बताकर चर्चा में ला दिया है.
शमी के फेवरेट कप्तान माहीमोहम्मद शमी पहुंचे थे न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में. सवाल-जवाब के सिलसिले में शुरू हुआ रैपिड फायर राउंड. शमी से उनके पसंदीदा तेज गेंदबाज, बैट्समैन के बारे में पूछा गया. इसका उन्होंने अपने हिसाब से जवाब दिया. फिर शमी से सवाल किया गया कि उनकी नज़र में सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है. मोहम्मद शमी ने कहा कि यह बहुत कठिन सवाल है. कठिन क्यों? क्योंकि शमी के शब्दों में कहें तो फिर तुलना होने लगती है. खैर, शमी ने आगे कहा,
किसके साथ खेलकर मज़ा आया?“जो ज्यादा सफल हो गया उसी को सबसे अच्छा बताया जाता है. तो मेरे हिसाब से महेंद्र धोनी. क्योंकि उन्होंने जितना अचीव किया है, उतना किसी ने भी नहीं.”
शमी ने महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली, तीनों की कप्तानी को लेकर अपनी बेबाकी से राय रखी. उनसे पूछा गया कि उन्हें किस कप्तान के साथ खेलकर सबसे ज्यादा मज़ा आया, सबसे अधिक आजादी मिली. शमी ने कहा,
“सबका खेलने का तरीका अलग है. सबका सोचने का तरीका अलग है. हर कप्तान अलग-अलग तरीके से प्लान बनाता है. सबने अपने-अपने समय में अपने-अपने प्लान बनाए हैं. गेंदबाजों से बात की है. कैसे खेलना है, कैसे अटैक करना है. कैसे आउट करना है. मीटिंग में डिसाइड हो जाता है कि कैसे खेला जाए.”
उन्होंने आगे कहा,
शमी बनना चाहेंगे कप्तान“एक कप्तान के ऊपर पहले से जिम्मेदारी होती है. उसको कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है. मैच जीतना है, बैट्समैन को आउट करना है, ओवरएज का भी ख्याल रखना है. तो ऐसी परिस्थिति में हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करता है. जैसे माही भाई (धोनी) कुछ बोलते ही नहीं थे फिर भी मेंटेंन होता था. विराट सबकुछ भाग-भाग कर कर देता था. रोहित का अपना तरीका है."
अमरोहा से आने वाले मोहम्मद शमी से उनकी व्यक्तिगत इच्छा को लेकर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या वे भविष्य में कप्तानी की जिम्मेदारी लेना चाहेंगे. इस पर शमी ने हामी भरी. कहा, “ऐसा कौन नहीं चाहेगा. मैं तो चाहूंगा अपने देश के लिए कुछ जिम्मेदारी लेकर चलूं.”
वीडियो: धोनी के पुराने बिजनेस पार्टनर ने उन पर मानहानि का केस क्यों किया?