टीम इंडिया राजकोट टेस्ट में दस प्लेयर्स और सिर्फ़ चार स्पेशलिस्ट बोलर्स के साथखेलेगी. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सेरविचंद्रन अश्विन बाहर हो गए हैं. उन्होंने मेडिकल इमरजेंसी के चलते टेस्ट से अपनानाम वापस लिया था. टीम इंडिया अश्विन की जगह किसी और प्लेयर को टीम में शामिल नहींकर सकती. प्लेइंस इलेवन में कोई भी बदलाव मैच शुरू होने से पहले ही किया जा सकताहै. देखें वीडियो.