The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Rahul dravid on Ravindra jadeja injury update

टीम इंडिया पहले तो मैच हारी, अब इस स्टार प्लेयर की चोट से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है!

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर Ravindra Jadeja को लेकर कोच Rahul Dravid ने जो कहा, वो बात टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली है.

Advertisement
IND vs ENG, Test Cricket, Cricket
टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
29 जनवरी 2024 (Updated: 29 जनवरी 2024, 12:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई. मैच में टीम इंडिया 231 रन का टारगेट चेज नहीं कर पाई और 28 रन से हार गई. इस मैच के दौरान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. अब उनकी चोट को लेकर इंडियन कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जो कहा, वो टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली है.

दरअसल, भारत की दूसरी पारी में रन लेने के दौरान जडेजा की हैमस्ट्रिंग इंजरी सामने आ गई थी. इस दौरान उन्हें मैदान पर ही अपने पैर को पकड़े हुए देखा गया. उनकी चोट को लेकर द्रविड़ से सवाल किया गया तो इंडियन हेड कोच ने इसका सीधा सा जवाब दिया. उन्होंने कहा,

''ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है. एक बार जब मैं वापस जाऊंगा, तो मैं उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि मामला क्या है.''

ये भी पढ़ें: ''हमने पहली पारी में...'' राहुल द्रविड़ ने बताई टीम इंडिया की हार के पीछे की असली वजह

करियर में पहली बार आउट हुए जडेजा

दरअसल, भारत की दूसरी पारी का 39वां ओवर जो रूट डाल रहे थे. ओवर की पहली गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फ़ुल टॉस फेंकी. जडेजा ने इसे मिड-ऑन की ओर धकेलकर तेजी से सिंगल चुराना चाहा. लेकिन वहां मौजूद बेन स्टोक्स ने डाइव मारकर गेंद को पकड़ा और किसी तरह से गेंद विकेट्स की ओर फेंक दिया. जो सीधे जाकर विकेट्स पर लग भी गई.  जडेजा क्रीज़ से ठीकठाक पीछे रह गए. और उन्हें केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए. जडेजा टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक कुल 69 मैच की 101 पारियां खेल चुके हैं. और बेन स्टोक्स से पहले उन्हें कोई भी रन आउट नहीं कर पाया था.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए. जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए. इस आधार पर भारत को पहली पारी में 190 रन की लीड हासिल हुई. बारी जब दूसरी पारी में इंग्लैंड के बैटिंग की आई तो टीम ने अच्छा खेल दिखाया. ऑली पोप अकेले डट गए और उनके 196 रन की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट मिला. टॉम हर्टली ने 7 विकेट लिए. जवाब में इंडियन बैटिंग लाइनअप जैसे-तैसे करके 202 रन ही बना पाई. और 28 रन से मैच हार गई. दोनों टीम्स के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा.

वीडियो: शर्मनाक! ऐसी हार के बाद अपनी ही टीम को कायर क्यों बता गए रोहित शर्मा?

Advertisement