ओवल टेस्ट का पांचवें दिन निकलेगा नतीजा, इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर
भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. स्टंप्स होने तक इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर था, वहीं भारत चार विकेट दूर था.

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज (Anderson-tendulkar Series) के आखिरी मैच का परिणाम पांचवें दिन आएगा. चौथे दिन के अंत में जब ऐसा लग रहा था कि मैच खत्म होने वाला है, तभी खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया. इसके बाद बारिश भी शुरू हो गई. कुछ समय बारिश के रुकने का इंतजार करने के बाद स्टंप्स का एलान हो गया. स्टंप्स के समय जेमी स्मिथ 2 और ओवर्टन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड ने जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारी के दम पर छह विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे.
इंग्लैंड बारिश से पहले तक जीत के काफी करीब नजर आ रहा था क्योंकि उसे जीत के लिए केवल 35 रन की जरूरत थी. हालांकि भारत अब भी मैच से पूरी तरह बाहर नहीं है, क्योंकि उसे भी जीत के लिए चार विकेट चाहिए. अगर चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं तो केवल तीन विकेट ही भारत को जीत दिला देंगे.
दूसरे दिन भारत ने की थी अच्छी शुरुआतइंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन एक विकेट पर 50 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. सिराज और आकाशदीप ने पहले स्पेल में दोनों बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. टीम को दूसरा झटका दिया प्रसिद्ध कृष्णा ने. डकेट ने बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और दूसरे स्लिप में खड़े राहुल ने कैच लपका. इसके बाद सिराज ने ओली पोप को एलबीडब्ल्यू करके भारत को एक और सफलता दिलाई. इस समय तक भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था.
हैरी ब्रूक और जो रूट का शतकइसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. हैरी ब्रूक जब महज 19 रन के स्कोर पर थे तब मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री के पास उनको जीवनदान दिया. इसके बाद दोनों जम गए. ब्रूक और जो रूट ने अपने-अपने शतक पूरे किए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. आकाश दीप ने ब्रूक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. ब्रूक 111 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें - सिराज की गलती भारत को पड़ी भारी, रिकी पोंटिंग ने लगा दी क्लास, बोले- 'वो क्या सोच...'
टी के बाद कृष्णा ने जगाई उम्मीदइंग्लैंड टी तक चार विकेट पर 317 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था. लेकिन कृष्णा ने जेकब बेथल और जो रूट को आउट कर रोमांच बढ़ा दिया. जैकब भारतीय गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे. उन्होंने 31 गेंदों में 5 रन बनाए और वो कृष्णा की ही गेंद पर बोल्ड हो गए. इस सीरीज में शानदार खेल दिखा रहे जो रूट भी 105 रन बनाकर प्रसिद्ध की ही गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को कैच थमा बैठे. चौथे दिन तक भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और आकाश दीप ने एक विकेट हासिल किया.
वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले