The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG did Kumar Dharmasena helped England saved DRS fans asked social media watch video

अंपायर धर्मसेना कर रहे इंग्लैंड की मदद? वायरल तस्वीर देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल

कुमार धर्मसेना ओवल टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि धर्मसेना भारत की पारी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों की मदद कर रहे थे.

Advertisement
KUMAR DHARMSENA, ind vs eng, cricket news
कुमार धर्मसेना पर चीटिंग कराने का आरोप लगाया गया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
31 जुलाई 2025 (Updated: 31 जुलाई 2025, 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारत की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. लोगों ने धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप लगाया है कि वो मैच के दौरान मेजबान टीम की मदद कर रहे थे. इसके लिए धर्मसेना की काफी आलोचना भी हो रही है.

इंग्लैंड ने की थी LBW की अपील

यह वाकया भारत की पहली पारी के 13वें ओवर का है. स्ट्राइक पर थे साई सुदर्शन. गेंदबाजी कर रहे जोश टंग ने एक इनस्विंगर यॉर्कर गेंद डाली. गेंद सुदर्शन के पैड के निचले हिस्से पर लगी और वो बैलेंस नहीं कर पाए. सुदर्शन अजीब ढंग से जमीन पर गिर गए. इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की लेकिन कुमार धर्मसेना राजी नहीं हुए.

धर्मसेना ने किए इशारे

धर्मसेना ने आउट देने से इनकार किया. इंग्लैंड के पास उस समय रिव्यू था और शायद टीम इस बारे में बात करती. हालांकि धर्मसेना ने उस समय कुछ ऐसा किया, जिससे वो लोगों के शक के घेरे में आ गए हैं. धर्मसेना ने जब आउट देने से इनकार किया तो उसके ठीक बाद उंगली से इशारा किया. देखकर ऐसा लगा कि धर्मसेना ये कहना चाहते थे कि गेंद बल्ले से लगी है और इसी कारण सुदर्शन आउट नहीं है. इंग्लैंड की टीम ने इसके बाद रिव्यू भी नहीं लिया. बस फैंस को धर्मसेना की यही हरकत पसंद नहीं आई.

लोगों ने उठाए सवाल

एमके नाम के यूजर ने लिखा, 

श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना ने अंग्रेजी गेंदबाजों को अपनी उंगली से इशारा करके क्यों बताया कि एज था. ICC ये क्या हो रहा है? ये साफ फिक्सिंग है क्योंकि इस सिग्नल के बाद इंग्लैंड ने न तो अपील की और न ही रिव्यू लिया. 

आयूष श्रीवास्तव ने लिखा, 

जब इंग्लैंड के पास रिव्यू है तो धर्मसेना क्यों बता रहे हैं कि बल्ला लगा है.

शिरिश मिश्रा ने धर्मसेना की तस्वीर शेयर करके लिखा, 

 के धर्मसेना सिगनल क्यों दे रहे हैं, जब रिव्यू बचे हुए हैं.

सागर गाडा नाम के यूजर ने लिखा कि धर्मसेना ने रिव्यू के टाइमर के शुरू होने से पहले ही इशारा कर दिया. उन्होंने लिखा, 

ये क्या था? धर्मसेना ने 15 सेकंड के टाइमर से पहले ही क्यों इशारा किया कि बल्ले पर गेंद लगी है. क्या वो ऐसा कर सकते थे या फिर उन्हें इंग्लैंड के रिव्यू लेने का इंतजार करना चाहिए था. क्या नॉनसेंस बात है.  

मैच की बात करें तो पहले सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. लंच ब्रेक से कुछ समय पहले ही बारिश शुरू हो गई थी.  शाम सात बजे हुए इंस्पेक्शन के बाद यह कहा गया कि मैच साढ़े बजे शुरू होगा. 

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement