The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG 4th test Washington Sundar joined special club of Gundappa Viswanath Dilip Vengsarkar and Ashwin

किस खास क्लब में शामिल हो गए शतक से चूके वॉशिंगटन सुंदर?

यहां विश्वनाथ और वेंगसरकर भी.

Advertisement
Img The Lallantop
Washington Sundar ने Motera में कमाल की बल्लेबाजी की (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
6 मार्च 2021 (Updated: 6 मार्च 2021, 05:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वॉशिंगटन सुंदर. बेहद सुंदर. बहुत सुंदर. कमाल का टैलेंट. अहमदाबाद में हुए दूसरे टेस्ट में सुंदर ने बल्ले से माहौल सेट कर दिया. कमाल की बैटिंग कर सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरे एंड से लगातार तीन विकेट्स गिरने के चलते उनकी पहले सेंचुरी नहीं हो पाई. लेकिन यह 96 रन किसी भी सेंचुरी से बढ़कर हैं. ऋषभ पंत के साथ उन्होंने जिस तरह भारतीय पारी को संभाला उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही रहेगी. टीम इंडिया शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद संकट में थी. लग रहा था कि इंग्लैंड पहली पारी में लीड ले लेगा. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सुंदर ने पहले ऋषभ पंत और फिर अक्षर पटेल के साथ दो बेहतरीन शतकीय साझेदारियां कीं. # खास क्लब में सुंदर मैच के दूसरे दिन पंत के साथ 113 रन जोड़ने वाले सुंदर ने पंत के आउट होने के बाद अक्षर के साथ 106 रन की पार्टनरशिप की. अगर दूसरे एंड से सहयोग मिला होता तो निश्चित तौर पर सुंदर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ देते. ख़ैर जो नहीं हुआ वो नहीं हुआ. सुंदर को फिर मौका मिलेगा और निश्चित तौर पर वह सेंचुरी मारेंगे. लेकिन उनकी यह 96 रन की पारी भी खास है. भारत के टेस्ट इतिहास में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ है जब कोई भारतीय बल्लेबाज नाइंटीज में नॉटआउट लौटा है. सबसे पहले यह गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ हुआ था. साल 1974-75 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में वह 97 रन पर नॉटआउट लौटे थे. साल 1985 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में दिलीप वेंगसरकर 98 पर नाबाद रहे थे. जबकि साल 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में रवि अश्विन 91 पर नॉटआउट लौटे थे.

Advertisement