The Lallantop
Advertisement

कुलदीप की जगह टीम में शामिल हुए उनादकट ने बना दिया RECORD!

शमी का रिप्लेसमेंट हैं उनादकट.

Advertisement
Jaydev Unadkat, INDvsBAN
जयदेव उनादकट के नाम अनचाहा रिकॉर्ड (Twitter)
21 दिसंबर 2022 (Updated: 22 दिसंबर 2022, 13:32 IST)
Updated: 22 दिसंबर 2022 13:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी जगह जयदेव उनादकट  (Jaydev Unadkat) को मौका मिला है. जयदेव को 12 साल बाद टेस्ट टीम में मौका मिला है. जिसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

इससे पहले उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह इंडियन टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था. कंधे की चोट के कारण शमी बांग्लादेश दौरे की टीम से बाहर हो गए थे. T20 विश्व कप से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान शमी चोटिल हो गए थे. वहीं उनादकट वीज़ा संबंधित दिक्कतों के कारण पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम से नहीं जुड़ पाए थे. 

31 साल के तेज़ गेंदबाज उनादकट ने इससे पहले 16 अगस्त 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ टेस्ट मैच खेला था. जो उनका डेब्यू मैच में भी था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ खेले उस टेस्ट और बांग्लादेश के खिलाफ़ उनके दूसरे टेस्ट के बीच उनादकट ने कुल 118 टेस्ट मैच मिस किए. जो किसी भी इंडियन प्लेयर द्वारा सबसे ज्यादा मिस किए गए टेस्ट है. वहीं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर गैरेथ बैटी के नाम है. जिन्होंने 2005 से 2016 के बीच कुल 142 टेस्ट मैच मिस किए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के मार्टिन बिकनेल हैं. जिन्होंने 114 टेस्ट मैच मिस किए थे.

#सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले खिलाड़ी

142 गैरेथ बैटी (2005-16)- इंग्लैंड
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*- भारत
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)- इंग्लैंड
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)- वेस्टइंडीज़

#लिखा था इमोशनल नोट

उनादकट ने इस साल जनवरी में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में एक मौका दिए जाने की बात कही थी. उनादकट ने गेंद का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था,

"डियर रेड बॉल, कृपया मुझे एक और मौका दें.. मैं आपको गर्व महसूस कराउंगा, वादा है!"

#उनादकट का करियर

उनादकट के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेला है. जिस दौरान उन्हें विकेट नहीं मिला था. वहीं उन्होंने 7 वनडे मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. जिस दौरान 41 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट है. वहीं 10 T20I मैच में उनके नाम 14 विकेट हैं. 

#कैसे हुई टीम में वापसी?

हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनादकट ने 10 मैच में 19 विकेट लिए थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र को खिताब दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. इससे पहले साल 2019-20 में उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी का खिताब हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 10 मैच की 16 पारियों में 67 विकेट हासिल किया था. 

#भारत की प्लेइंग XI: 

शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

#बांग्लादेश की प्लेइंग XI: 

नज़मुल हुसैन शंतो, ज़ाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज़, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद.

वीडियो: मेसी के साथ खेलने वाले एमबाप्पे, रोनाल्डो के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं!

thumbnail

Advertisement

Advertisement