The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Sunil Gavaskar defends KL rahul after Venkatesh prasads favoritism comment

वेंकटेश प्रसाद के गुस्से का शिकार हुए राहुल को मिला सनी पाजी का साथ

वेंकटेश प्रसाद ने राहुल को बहुत सुना दिया

Advertisement
KL Rahul, Sunil gavaskar, IND vs AUS
केएल राहुल और सुनील गावस्कर (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
12 फ़रवरी 2023 (Updated: 12 फ़रवरी 2023, 03:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रन से रौंद दिया. पूरे मैच के दौरान इंडियन टीम कंगारुओं पर हावी रही और आसान जीत के साथ सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. बावजूद इसके केएल राहुल की फॉर्म को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. फैन्स से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स राहुल को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

लेकिन लगातार आलोचना झेल रहे केएल राहुल को अब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का साथ मिला है. गावस्कर के मुताबिक पिछले 1-2 साल में राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,

‘मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले 1-2 साल में अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरे हिसाब से उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए. मेरा मानना है कि दिल्ली टेस्ट मैच के लिए उनको खिलाया जाएगा.  उसके बाद आप इसको लेकर विचार कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास उनकी जगह लेने के लिए इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल तैयार है.’

#राहुल पर भड़के थे वेंकेटश प्रसाद 

इससे पहले दिग्गज इंडियन बोलर वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर केएल राहुल को उपकप्तान बनाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा था, 

‘राहुल का सेलेक्शन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हो रहा है. लगभग 8 वर्षों से वो अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. 46 टेस्ट और इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 साल से अधिक समय के बाद 34 का टेस्ट औसत काफी खराब है. मुझे नहीं याद कि इतने मौके किसी और को दिए गए हैं.’

साथ ही वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की जगह रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा या जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तान बनाने की बात कही. उन्होंने कहा,

'हैरानी वाली बात तो यह है कि राहुल उपकप्तान हैं. अश्विन के पास शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन है. उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में उपकप्तान होना चाहिए. अगर वो नहीं तो पुजारा या जडेजा को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी टेस्ट में राहुल की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी खिलाड़ी थे.'

साथ ही दिग्गज गेंदबाज ने फॉर्मर क्रिकेटर्स पर भी निशाना साधा. प्रसाद के मुताबिक पूर्व खिलाड़ी किसी IPL फ्रेंचाइजी के कप्तान से पंगा नहीं लेना चाहते. उन्होंने लिखा,

‘कई पूर्व क्रिकेटर्स पक्षपात को देखने के बावजूद इसलिए नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि उन्हें IPL में मौके गंवाने का डर होता है. वे किसी फ्रेंचाइजी के कप्तान से बैर मोल नहीं लेना चाहते. अक्सर शुभचिंतक आपके सबसे अच्छे आलोचक होते हैं, लेकिन समय बदल गया है और लोग सच नहीं बताना चाहते हैं.’

अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली टेस्ट में टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को एक और मौका देती है या फिर उनकी जगह इन फॉर्म शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.

वीडियो: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें बढ़ने वाली है

Advertisement