भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इंदौर में खेले जारहे इस मुकाबले में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहलेबैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि ये फैसला अच्छा साबित नहीं हुआ. और ऑस्ट्रेलियनस्पिनर्स के सामने इंडियन बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 109 पर सिमट गई. केएल राहुल की जगह टीम मेंशामिल किए गए शुभमन गिल भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. और ऐसा होते ही फ़ैन्स नेइंदौर की पिच पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी.