प्रयागराज में सालाना माघ मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान मौनी अमावस्या केदिन भारी भीड़ होती है. जिसमें साधु-संत और शंकराचार्य पवित्र संगम में स्नान करतेहैं. मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामीअविमुक्तेश्वरानंद मेला प्रशासन के विवाद हो गया. इस बीच हमारे रिपोर्टर सिद्धांतमोहन और हेमराज अली ने माघ मेले के दौरान अधिकारियों और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदके बीच हुए विवाद को कवर करने पहुंचे. उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से खासबात की. स्वामी जी ने यूपी पुलिस और सतुआ बाबा के बारे में क्या बताया? जाने के लिएपूरा वीडियो देखें.