ईशान किशन ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग फिफ्टी केदौरान ऋषभ पंत की तरह ही बैट को हवा में उछाला. पहले मैच में किशन की शुरुआत अच्छीनहीं रही थी और वह आठ रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे मैच में वह मिले मौके का पूराफायदा उठाना चाहते थे. क्या हुआ ईशान किशन की पारी में, जानने के लिए देखें वीडियो.