साल 2026 न सिर्फ भारतीय सिनेमा, बल्कि हॉलीवुड के लिए भी बहुत बड़ा साल होने वालाहै. बड़े बजट की सुपरहीरो फिल्मों से लेकर दिग्गज डायरेक्टर्स की बहुप्रतीक्षितफिल्मों तक, लाइनअप बहुत दमदार लग रहा है. फैंस बड़े पैमाने पर एक्शन, ड्रामा औरशानदार विजुअल की उम्मीद कर सकते हैं. इस वीडियो में, हम 2026 की सबसे ज़्यादाइंतज़ार की जाने वाली हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करेंगे और यह भी बताएंगे किउनके बारे में इतनी चर्चा क्यों है.