The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Dilip Vengsarkar launches slams Indore pitch, says it makes a mockery of Test cricket.

BCCI को शर्मिंदा कर सकती है इंदौर की पिच, अपनों ने भी उठाए सवाल

'इस तरह की पिच से टेस्ट क्रिकेट का मजाक बनता है.'

Advertisement
IND vs AUS, Indore pitch, Dilip Vengsarkar
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
2 मार्च 2023 (Updated: 2 मार्च 2023, 01:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले दिन ही 14 विकेट गिरे. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑल आउट हुई. वहीं पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के भी चार विकेट आउट हो गए. ऐसे में इस पिच को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. और इस बार सवाल उठाया है, पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने.

पहले दिन लंच के कुछ देर बाद ही इंडियन टीम ऑल आउट हो गई. जबकि ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इस तरह की पिच से टेस्ट क्रिकेट का मजाक बनता है. उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा,

‘अगर आप अच्छा क्रिकेट देखना चाहते हैं, तो पिच से काफी फ़र्क पड़ता है. आपके पास ऐसे विकेट होने चाहिए, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबरी का मौका मिल सके. अगर पहले ही दिन और पहले ही सेशन से गेंद टर्न लेने लेगी. और वो भी असमान उछाल के साथ, तो इससे टेस्ट क्रिकेट का मजाक ही बनता है.’

साथ ही वेंगसरकर ने यह भी कहा कि जब टेस्ट क्रिकेट दिलचस्प होगा, तभी फ़ैन्स इसको देखने के लिए आएंगे. लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने कहा,

‘टेस्ट क्रिकेट के लिए फ़ैन्स को मैदान में बुलाना सबसे जरूरी है. आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में  देख सकते हो. लेकिन दुर्भाग्य से भारत में ऐसा नहीं हो रहा. लोग तभी टेस्ट क्रिकेट देखने आएंगे, जब वो मजेदार हो. कोई भी बोलर्स को पहले ही सेशन से बल्लेबाजों पर दबदबा बनाते हुए नहीं देखना चाहता.’

वहीं इंदौर की पिच को लेकर ICC की तरफ से बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड इस पिच की शिकायत कर सकते हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पिच को 'औसत से कम' रेटिंग मिलने की संभावना है. इससे पहले नागपुर और दिल्ली की पिच को 'औसत रेटिंग' मिली थी.

#IND vs AUS मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 88 रन की बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी छह विकेट महज 11 रन पर गिर गए. मेहमान टीम के लिए उस्मान ख़्वाजा ने सबसे ज़्यादा 60 रन बनाए. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 31 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 26 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार, जबकि अश्विन और उमेश ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 109 रन पर ऑल आउट हुई थी. विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 22 रन बनाए. शुभमन गिल ने 21, श्रीकर भरत 17 रन बनाए. आखिर में उमेश यादव के 17 रन की बदौलत भारत किसी तरह 100 रन के पार पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर मैथ्यू कुनमैन ने पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा नेथन लायन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.

वीडियो: IndvsAus टेस्ट सीरीज़ के बीच में ही डेविड वार्नर अपने घर लौट रहे हैं!

Advertisement