The Lallantop
Advertisement

फडणवीस ने भारत ऑस्ट्रेलिया मैच का ऐसा फोटो शेयर किया, लोग बुरी तरह पीछे पड़ गए

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और BJP प्रवक्ता प्रीति गांधी ने ICC वर्ल्डकप फाइनल के बीच पोस्ट किए. लेकिन लोगों को दोनों नेताओं के पोस्ट पसंद नहीं आए. दोनों ने आखिर क्या लिखा, क्या फोटो शेयर किया? और लोगों ने क्या-क्या जवाब दिए?

Advertisement
PM Narendra Modi came to watch the final match of ICC Cricket World Cup 2023 in Ahmedabad.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखने पहुंचे थे. (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया)
pic
प्रज्ञा
20 नवंबर 2023 (Published: 12:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और छठवीं बार वर्ल्डकप अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. भारत ने शुरुआती ओवरों में अच्छा खेला. लेकिन शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के विकेट गिरने पर बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.

विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ कर पारी को संभाला. लेकिन कोहली का विकेट गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. केएल राहुल भी 66 रन बनाकर आउट हुए और भारत की पारी 240 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जल्दी विकेट खोए. लेकिन ट्रेविस हेड क्रीज पर डटे रहे और शतक जमाया.

इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया. शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आयुषमान खुराना जैसे एक्टर्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंचे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच देखा.

देवेंद्र फड़नवीस ने क्या पोस्ट किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेडियम में मौजूदगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. फाइनल के दौरान महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उन्हें लेकर एक पोस्ट भी किया. फड़नवीस ने 19 नवंबर की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इनमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह मैच देखते दिख रहे हैं.

कुछ यूजर्स को फड़नवीस का ये फोटो शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक यूजर ने इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

"फड़नवीस जी, मैच तो मैदान में हो रहा है, आप किसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं?"

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा,

"इस फोटो में साफ दिख रहा है कि भारत का स्कोर 172-3 है. और देवेंद्र फड़नवीस चापलूसी करने में लगे हैं. भाई, चाहते क्या हो?"

'देशभक्ति या BJP भक्ति?'

एक यूजर ने इस पर कहा,

"भारत का मैच चालू है और आप मोदी जी को दिखा रहे हो. ये है आपकी देशभक्ति या BJP भक्ति?"

एक और यूजर ने लिखा,

"भारत हार रहा है और इनकी खुशी का ठिकाना नहीं है."

कुछ लोगों ने इसका जवाब भी दिया है. एक X यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की ये तस्वीर मैच के फैसला आने के 1 घंटे पहले का है. यूजर ने लिखा,

“ये फोटो फैसला आने के 1 घंटे पहले का है. इस समय भी राजनीति.”

कुछ और लोगों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फड़नवीस का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा कि अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ फड़नवीस भी वहां मौजूद होते तो उन्हें और ज्यादा अच्छा लगता. 

एक दूसरे यूजर ने प्रधानमंत्री की तारीफ की. 

 

 

दूसरी तरफ BJP से जुड़ीं नेता प्रीति गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

“सबको मोदी समझा है क्या? #consistentwinner #INDvsAUS”

हालांकि, जैसे ही लोगों ने प्रीति के पोस्ट पर कमेंट करना शुरू किया, उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप फाइनल, रोहित के फैन्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को धमका दिया!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement