The Lallantop
Advertisement

'वर्ल्ड कप में अहमदाबाद को ज्यादा मैच', बवाल मचा तो BCCI ने क्या जवाब दिया?

ICC वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आने के साथ ही विवाद शुरू हो गया. पाकिस्तान क्यों भड़क गया है?

Advertisement
Shashi tharoor, PCB, Cricket
शशि थरूर ने भी उठाए सवाल (Twitter/PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 02:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023). 27 जून को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल का अनाउंसमेंट कर दिया गया. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. खैर शेड्यूल आते ही इस पर विवाद भी शुरू हो गया है. शुरुआत हुई पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से.

अभी तक वर्ल्डकप खेलने भारत नहीं आने की धमकी देने वाले पाकिस्तान को अब वेन्यू से दिक्कत हो गई है. पाकिस्तान टीम अहमदाबाद में लीग मैच नहीं खेलना चाहती है. टेंशन वेन्यूज को लेकर देश में भी हो गई है. दरअसल वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 वेन्यू के नामों का ऐलान किया गया. इनमें हैदारबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. वहीं 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे. ऐसे में देश के बाकि स्टेडियम्स को मैच ना मिलने पर बवाल शुरू हो गया है.

मोहाली को लेकर उठा सवाल

लिस्ट में जो सबसे बड़ा नाम मिसिंग है, वो है मोहाली का. लिस्ट सामने आते ही पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने नाराजगी जताई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के खेल मंत्री ने कहा कि PCA स्टेडियम मोहाली ना केवल भारत के शीर्ष 5 स्टेडियम में से एक है बल्कि दुनिया के चुनिंदा स्टेडियमों की सूची में भी आता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद मोहाली को मेजबान सूची से बाहर करना राजनीति से प्रेरित है. पंजाब के साथ हुए इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार इस भेदभाव का मुद्दा BCCI के सामने उठाएगी.

शशि थरूर ने जताई नाराजगी

तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम को मैच ना मिलने पर भी बवाल हुआ. इस वेन्यू को प्रैक्टिस मैच की मेजबानी तो दी गई, लेकिन यहां वर्ल्ड कप का कोई मैच नहीं होगा. इसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा,

‘यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वर्ल्ड कप 2023 की फिक्सचर सूची से गायब है. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को नहीं दिए जा सकते थे?’

BCCI ने दिया जवाब

अब वेन्यू को लेकर इतने सवाल उठे तो BCCI की तरफ से इसका जवाब दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा कि आयोजन स्थलों को अंतिम मंजूरी देने में ICC की सहमति जरूरी होती है. उन्होंने कहा,

'मोहाली का स्टेडियम ICC के मानकों पर खरा नहीं उतरा और इसलिए उसे वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी नहीं मिली है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें मैच नहीं दिए जाएंगे. उन्हें बाइलेटरल सीरीज के मैच दिए जाएंगे, यह रोटेशनल सिस्टम पर आधारित है. कोई 'पिक एंड चूज' नहीं किया गया है. आयोजन स्थलों को अंतिम मंजूरी देने में ICC की सहमति अहम है. वहीं तिरुवनंतपुरम को पहली बार वार्म-अप मैच की मेजबानी दी गई है. यह फैसला हमारे हाथ में नहीं था, बल्कि ये ICC का फैसला था. आपत्ति जताने वाले सभी लोगों को ये समझना चाहिए कि इन स्थानों को चुनने के लिए ICC की सहमति जरूरी होती है.’

ये तो बात हुई भारत के अंदर उठे सवालों की. अब वापस पाकिस्तान पर लौटते हैं. तो पाकिस्तानी टीम को जब वर्ल्ड कप का ड्राफ्ट मिला तो वो लीग मुकाबला अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहती थी. साथ ही PCB की तरफ से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के वेन्यू में बदलाव करने को कहा गया था. PCB ने ICC और BCCI से अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बैंगलोर जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को बैंगलोर से चेन्नई में शेड्यूल करने के लिए कहा था. हालांकि ICC ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. 

ऐसे में अब फिर से पाकिस्तान के नखरे शुरू हो गए. PCB ने कहा कि भारत में खेलने के लिए अभी पाकिस्तान सरकार ने टीम को वीजा देने पर कोई फैसला नहीं लिया है. टीम अभी सरकार के फैसले पर निर्भर है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक PCB के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ल्ड कप में हमारा खेलना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद व मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल (अगर वहां तक पहुंचे तो) में खेलना पाकिस्तान सरकार पर निर्भर करता है. और सरकार ने अभी तक PCB को भारत यात्रा के लिए कोई NOC नहीं जारी किया है. क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए बोर्ड अपनी सरकार से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही आगे बढ़ सकता है.

हालांकि ICC की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस वजह से ICC ये उम्मीद करती है कि पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने के लिए जाएगी. बताते चलें कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. जबकि टीम इंडिया का दूसरा लीग मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. वहीं भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा. 

टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. जबकि दो सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा. जबकि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच बैंगलोर और चेन्नई में खेलेगा. जबकि पाकिस्तानी टीम के कुछ मैच हैदराबाद और कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाएंगे.

वीडियो: राहुल गांधी के पटना में भाषण के बाद बिहार के लोगों ने क्या-क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement