The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dinesh Karthik issued apology after MS Dhoni fans blasted him for not including mahi in his all time indian XI

दिनेश कार्तिक पर भड़के माही फ़ैन्स तो हाथ जोड़ बोले डीके, धोनी भाई तो...

दिनेश कार्तिक से धोनी फ़ैन्स गुस्सा हो गए हैं. दिनेश कार्तिक ने हाल ही में भारत की बेस्ट ऑल-फ़ॉर्मेट टीम चुनी थी. इसी पर पूरा बवाल हो गया. अब कार्तिक ने माफी मांगी है.

Advertisement
MS Dhoni, Dinesh Karthik
धोनी फ़ैन्स ने कार्तिक से माफी मंगवा ही ली (PTI)
pic
सूरज पांडेय
23 अगस्त 2024 (Updated: 24 अगस्त 2024, 09:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिनेश कार्तिक माफी मांग रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के फ़ैन्स से. दरअसल इन्होंने हाल ही में भारत की ऑल-फ़ॉर्मेट बेस्ट XI चुनी थी. और इसमें धोनी का नाम नहीं था. टीम देखते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. ऐसा होने के बाद धोनी की कप्तानी में खेले कार्तिक ने तुरंत ही माफी मांग ली.

कार्तिक ने कहा कि खुद एक विकेट कीपर होने के बावजूद अपनी बेस्ट ऑल फ़ॉर्मेट XI में धोनी को नहीं चुनना एक गलती थी. कार्तिक ने एक वीडियो में कहा,

'भाई लोग बड़ा गलती हो गया. सही में, ये एक गलती थी. इसका अंदाजा मुझे तब हुआ, जब एपिसोड सामने आया. जब मैंने ये XI बनाई थी उस वक्त बहुत सारी चीजें घट रही थीं, मैं असल में एक कीपर डालना भूल गया. भाग्य से, राहुल द्रविड़ उस टीम में थे, इसलिए लोगों को लगा कि मैंने एक पार्ट-टाइम विकेट-कीपर डाला है.

लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं राहुल द्रविड़ को एक कीपर नहीं मानता. आपको यकीन नहीं होगा, एक विकेट-कीपर होते हुए मैं टीम में विकेट-कीपर डालना भूल गया. यह एक ब्लंडर था. मुझे इतनी बड़ी गलती नहीं करनी चाहिए थी.'

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत जैसे बंदे... ऑस्ट्रेलिया वालों को क्या चेतावनी दे गए हेडेन?

डीके ने आगे कहा कि धोनी क्रिकेट खेलने वाले महानतम एथलीट्स में से एक हैं. वह बोले,

'चलिए इसे बहुत, बहुत साफ कर देते हैं. तला धोनी मेरे द्वारा बनाई गई हर टीम का हिस्सा हैं. ना सिर्फ़ भारत, मैं मानता हूं कि वह इस खेल को खेलने वाले महानतम क्रिकेटर्स में से एक हैं. मैं सच में यही मानता हूं. उस टीम में अगर मुझे कोई बदलाव करना हो तो मैं एक बदलाव करूंगा. तला धोनी नंबर सात पर, और वह हर भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे. इस बात में कोई संदेह नहीं है.'

इससे पहले, कार्तिक ने पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग के साथ पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा को चुना था. नंबर तीन पर पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ का नाम था. जबकि नंबर चार और पांच पर सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली के नाम थे. इनके बाद 2011 वनडे वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ़ द मैच युवराज सिंह का नंबर था.

जबकि दूसरे ऑल-राउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा टीम में शामिल किए गए थे. बोलिंग डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन के साथ लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम था. और पेस बोलिंग का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के साथ 2011 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज़हीर खान को मिला था. अब कार्तिक की अपडेट की मानें तो इस टीम में रविंद्र जडेजा की जगह महेंद्र सिंह धोनी का नाम आ जाएगा.

वीडियो: रोनाल्डो ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, महज 90 मिनट सब्सक्राइबर्स की संख्या मिलियन में पहुंच गई

Advertisement

Advertisement

()