The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • icc denies paksitan cricket board demand to change match venues australia afghanistan

वर्ल्ड कप शेड्यूल पर पाकिस्तान के नखरे, ICC से वेन्यू बदलवा रहा था, क्या जवाब मिला?

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होने वाले मैचों के वेन्यू पर पाकिस्तान को आपत्ति थी.

Advertisement
Pakistan cricket board writes to ICC to change match venues, ICC denies
PCB के मुताबिक भारत में खेलने के लिए अभी पाकिस्तान सरकार ने वीजा पर कोई फैसला नहीं लिया है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 12:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के उस आग्रह को ठुकरा दिया है जिसमें उसने वर्ल्ड कप 2023 के अपने कुछ मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की थी. मंगलवार, 27 जून को भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया. इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद PCB ने ICC को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान चेन्नई के टर्निंग विकेट पर अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से मैच नहीं खेलना चाहता, कहीं और मैच करवाओ. लेकिन ICC ने PCB की ये बात नहीं मानी.

ICC के बनाए शेड्यूल के मुताबिक 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा. कहा गया कि ये फिक्सचर जारी होने के बाद से PCB अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर आशंकित है. इंडिया टुडे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया कि ICC को लिखी चिट्ठी में पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट की तरफ से चिंता जताई गई कि चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है. ऐसे में उनकी टीम को इस मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने पर नुकसान हो सकता है. क्योंकि अफगानिस्तान के पास तगड़ा स्पिन अटैक है.

शेड्यूल के मुताबिक 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. 23 अक्टूबर को उसे चेन्नई में अफगानिस्तान से भिड़ना है. लेकिन PCB चाहता था कि बेंगलुरु में उसका मुकाबला अफगानिस्तान से कराया जाए और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत हो. ICC ने ये मांग नहीं मानी.

इसके बाद PCB ने कहा कि भारत में खेलने के लिए अभी पाकिस्तान सरकार ने टीम को वीजा देने पर कोई फैसला नहीं लिया है. टीम अभी सरकार के फैसले पर निर्भर है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक PCB के एक अधिकारी ने बताया,

“वर्ल्ड कप में हमारा खेलना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद व मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल (अगर वहां तक पहुंचे तो) में खेलना पाकिस्तान सरकार पर निर्भर करता है.”

अधिकारी ने बताया कि सरकार ने अभी तक PCB को भारत यात्रा के लिए कोई NOC नहीं जारी किया है. क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए बोर्ड अपनी सरकार से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही आगे बढ़ सकता है.

ICC ने क्या कहा?

ICC की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस वजह से ICC ये उम्मीद करती है कि पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने के लिए जाएगी. ICC के प्रवक्ता ने बताया,

“हम जानते हैं कि सभी मेंबर्स को अपने देश के नियम और कानूनों का पालन करना होता है. इस बात का हम सम्मान भी करते हैं. लेकिन हमें विश्वास है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगी.”

कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की दोनों फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा.

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. जबकि टीम इंडिया का दूसरा लीग मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा. मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. जबकि दो सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा. जबकि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच बैंगलोर और चेन्नई में खेलेगा. जबकि पाकिस्तानी टीम के कुछ मैच हैदराबाद और कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाएंगे. 

वीडियो: WTC Final में मिली हार के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल कर रहे लोगों को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का जवाब!

Advertisement