The Lallantop
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की नींद उड़ा देगा जोस बटलर का ये बयान

IPL2021 में वापसी पर बोले बटलर.

Advertisement
Jos Buttler New 2021
आईपीएल के ऊपर इंटरनेशनल क्रिकेट: जॉस बटलर फोटो: PTI
pic
लल्लनटॉप
22 जून 2021 (Updated: 22 जून 2021, 01:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जोस बटलर. इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर. बटलर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. बटलर रॉयल्स की इंग्लिश तिकड़ी का अहम हिस्सा हैं. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के साथ बटलर भी RR की प्लेइंग XI का अहम हिस्सा रहते हैं. IPL2021 के बचे हुए मैच सितंबर के महीने में खेले जाने हैं. और इस बारे में बटलर की राय साफ है. वह IPL पर इंग्लैंड को प्राथमिकता देंगे. बटलर ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अगर IPL का शेड्यूल उनके इंटरनेशनल शेड्यूल के साथ टकराता है, तो उनकी प्राथमिकता इंटरनेशनल मैच ही रहेंगे. बता दें कि IPL2021 की शुरुआत फिर से होने वाली है. UAE में होने वाले IPL2021 के बचे हुए मैचों की शुरुआत 19 सितम्बर से होगी और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस बीच BBC से बात करते हुए जोस बटलर ने कहा,
'वैसे तो IPL की तारीख इंटरनेशनल मैच से क्लैश नहीं होती लेकिन अगर होती है तो मैं इंटरनेशनल मैच ही खेलूंगा.'
बटलर से पहले, इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डॉयरेक्टर, एश्ले जाइल्स भी ये साफ कर चुके है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) IPL के लिए अपने प्लेयर्स नहीं रिलीज करेंगे. हालांकि बाकी बोर्ड्स के साथ ऐसा नहीं है. क्रिकेट वेस्ट इंडीज़ ने कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL की तारीख में बदलाव कर दिया है. # मिला West Indies का साथ CWI ने BCCI के साथ हुई बातचीत के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल को बदला है. पहले CPL की शुरुआत 28 अगस्त से होनी थी, वहीं अब इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 सितम्बर को खेला जाएगा. इधर IPL फ्रेंचाइजी भी ये उम्मीद लगा रही हैं कि BCCI बाकी बोर्ड्स के साथ पॉजिटिव बातचीत करेगा और विदेशी प्लेयर्स की उपस्थिति पर काम करेगा. इसी पर एक फ्रेंचाइजी ने पीटीआई से कहा,
'BCCI एसजीएम के बाद हमें बताया गया कि BCCI विदेशी बोर्ड्स से बातचीत करेगा और विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति पक्की करने की कोशिश. हमें विश्वास है कि BCCI सबसे अच्छा समाधान ढूंढ कर लाएगा. और ईमानदारी से अब यह BCCI द्वारा बाकी ऑफिशल बोर्ड्स से बातचीत करने का मामला है, इसलिए हमें इस पर बोर्ड से सुनने का इंतजार करना चाहिए.'
विदेशी खिलाड़ियों के नहीं होने पर उन्होंने कहा,
'हां, अगर हम कुछ विदेशी सितारों को मिस करते है, तो ये एक ऐसा क्षेत्र होगा जिस पर रिप्लेसमेंट ढूंढते वक्त ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा क्योंकि विदेशी प्लेयर भी टीम का अहम हिस्सा होते है. इससे टीम का संतुलन बिगड़ सकता है.'
बता दें कि इंग्लिश प्लेयर्स अगर IPL2021 में नहीं लौटते हैं तो कई टीमों का काफी नुकसान होगा. सिर्फ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही दो ऐसी टीमें हैं जिनके पास एक भी इंग्लिश प्लेयर नहीं है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement