The Lallantop
Advertisement

'ये तो दिमाग घुमाने वाला फैसला है' ऋषभ पंत पर क्यों भड़के पूर्व क्रिकेटर्स?

कार्तिक को बाद में उतारने से गुस्सा हैं पूर्व क्रिकेटर्स.

Advertisement
Sunil Gavaskar unhappy on Pant's descision to send Axar before Karthik for batting
कप्तान ऋषभ पंत के फैसले से नाराज सुनील गावस्कर (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए दूसरे T20 मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ पांच T20 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी एक बार फिर चर्चा में है. पहले मैच में जहां गेंदबाजों की रोटेशन पर सवाल उठे थे, तो अब दूसरे मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का वही हाल रहा. इस मैच में बैटिंग ऑर्डर पर पंत के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है.


स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए गावस्कर, पंत के इस फैसले से काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि कार्तिक को मिले फिनिशर के टैग की वजह से उनके साथ ऐसा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि आप ऐसे खिलाड़ियों को ऊपर भेज सकते हैं. ताकि वह पिच को परख सकें और इससे उनके बल्ले से बड़ी पारी भी निकल सके. गावस्कर ने आगे कहा,

‘जब आप एक फिनिशर के बारे में बात करते हैं. तो आपको लगता है कि वह 15वें ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने आएगा. वह 12वें या 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता. हमने IPL में ऐसा होते देखा है. कई टीम्स ने अपने पावर हिटर को आखिरी के 4-5 ओवर्स के लिए रिज़र्व कर रखा था.

लेकिन अगर इन बल्लेबाजों को पहले भेजा जाए, तो कोई बुराई नहीं है. क्योंकि उनके पास मैच बनाने की क्षमता है. जरूरी नहीं है कि आते ही वो चौके-छक्के जड़ दें. लेकिन क्रीज पर जल्दी आने से उन्हें पिच को समझने का मौका मिलेगा. जिससे आखिरी के 4-5 ओवर्स में वो जरूरत के अनुसार बड़े-बड़े शॉट्स मार पाएं.’

गावस्कर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ भी इस चर्चा का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि कार्तिक के ऊपर अक्षर को भेजने का फैसला दिमाग चकराने वाला था. ग्रेम ने कहा,

‘मुझे ये बैटिंग आर्डर समझ में नहीं आया. कार्तिक भारत के सबसे अनुभवी क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कितने मैच खेले हैं. ऐसे में अक्षर पटेल को आप उनसे पहले बल्लेबाजी करने कैसे भेज सकते हैं? यह दिमाग घुमा देने वाला फैसला था.’

बता दें कि दूसरे T20 मैच में टीम इंडिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से ईशान किशन ने 21 गेंद पर 34 रन बनाये, श्रेयस ने 35 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और दिनेश कार्तिक ने 21 गेंद पर 30 रन बनाए. जबकि कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल 11 गेंद पर मात्र 10 रन बनाकर पविलियन लौट गए.

हालांकि, कार्तिक भी अपनी पारी की शुरुआत में जूझ ही रहे थे. पहली 16 गेंदों पर कार्तिक ने मात्र नौ रन बनाए थे. मगर अगली पांच गेंदों पर उन्होंने 21 रन ठोक सब बराबर कर दिया.

Rassie Van Der Dussen batting के सारे राज़ उन्होंने खुद ही खोल दिए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement